शतकीय टेस्ट मैंचों में भारत की जीत की हैट्रिक, 300, 400 के बाद 500वां टेस्ट भी जीता
कानपुर: भारत ने अपने 500वें टेस्ट मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 197 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। शतकीय टेस्ट मैच में ये भारत की हैट्रिक है। खास बात ये कि इस मैच में कोई शतक नहीं लगा है।
भारत ने 100वां टेस्ट 1967 में इंग्लैंड के खिलाफ बरमिंघम में खेला। मंसूर अली खान पटौदी भारत के कप्तान थे। तीन मैंचों की सीरीज के पहले दो मैच भारत हार चुका था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 298 रन बनाए। भारत की स्पिन चौकड़ी इरा पल्ली प्रसन्ना, चन्द्रशेखर, वेंटराधवन, और विशन सिंह बेदी ने सभी विकेट आपस में बांट लिए। लेकिन भारत पहली पारी में 93 रन पर ही सिमट गया। फारूक इंजींनियर ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने भारत को 410 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन भारत 277 रन पर सिमट गया। अजित वाडेकर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे। भारत ये मैंच 132 रन से हार गया।
200वां मैच पाकिस्तान के साथ
भारत ने अपना 200वां टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। भारत के कप्तान सुनील गावस्कर थे। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जहीर अब्बास की शतकीय पारी से पाकिस्तान ने 485 रन बना दिए। भारत की पहली पारी 379 पर खत्म हुई और ये मैच ड्रा हो गया।
300वां मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
भारत ने तीन सौंवा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही धरती पर 1996 में अहमदाबाद के गुजरात स्टेडियम में खेला। भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे, विपक्षी टीम की कमान एलन डोनाल्ड के हाथ थी। जगावल श्रीनाथ के 6 विकेट के कारण भारत ये मैच 64 रन से जीतने में सफल रहा।
400वां मैच
भारत ने 400वां मैच वेस्टइंडीज के जमैका में खेला। कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथ थी। विपक्षी टीम ने भारत को 200 रन पर लुढ़का दिया। द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली। लेकिन हरभजन सिंह ने विपक्षी टीम को 103 रन पर ही रोक दिया। भारत ने दूसरी पारी में 171 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 269 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन अनिल कुंबले ने 6 विकेट लेकर विपक्षी टीम को 219 रन पर रोक दिया ओर 49 रन से जीत दर्ज की।