टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता पहला मुकाबला, टी-20 सीरीज की अपने नाम
बुधवार को मुंबई के वानखेड़े में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर सीरीज पर शानदार जीत दर्ज कर ली है।;
मुंबई: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर सीरीज पर शानदार जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पहली बार वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टी-20 मुकाबला जीता है। इसी जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप की हार का बदला भी वेस्टइंडीज से ले लिया है।
यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विधेयक को कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस, यहां पढ़ें किसने क्या कहा?
भारत ने बनाए 20 ओवर में 240 रन
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। फिर मैदान पर रोहित शर्मा और केएल राहुल पहुंचे और भारत की तरफ से पारी की शुरुआत की। रोहित और राहुल ने 12वें ओवर में ही अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए 135 रनों की मजबूत साझेदारी कर डाली। दोनों ने अपने इस पारी में मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के की बारिश कर दी। फिर इन दोनों के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों की क्लास लगाई और महज 29 गेंद में ही 70 रनों की नाबाद पारी खेली।
173 रनों में ही सिमट कर रह गई वेस्टइंडीज
रोहित के 34 गेंदों में 71 रन, राहुल के 56 गेंदों में 91 रन और विराट कोहली के नाबाद 70 रनों की मदद से भारत ने 20 ओवर में 240 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर उतरी। अपनी पारी के दूसरे ओवर में ही वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। पोलार्ड के 68 रन और हेटमायर के 41 रनों की मदद से वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में केवल 173 रन ही बना पाई और इस मैच के साथ सीरीज को भी अपनी हाथों गंवा बैठी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक, भुवनेश्वर, शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट इंडिया की झोली में डाले।
यह भी पढ़ें: Birthday Special: बिना इनके थलाइवा नहीं रखते कोई भी कदम, जानें क्यों?
मैच में ये रहा खास
भारत ने वानखेड़े में पहली बार टी-20 में वेस्टइंडीज को हार का मुंह दिखाया
मैच में कुल 28 छक्के लगे
वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 का बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
केएल राहुल ने सीरीज का दूसरा और अपने करियर का 8वां अर्धशतक लगाया
रोहित (हिटमैन) ने छक्के के साथ पूरा किया अपना 19वां अर्धशतक
रोहित ने इंटरनेशनल मैच में पूरे किए अपने 400 छक्के
विराट ने छक्के के साथ 21 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक
शमी और कुलदीप की लंबे समय बाद टीम में वापसी
यह भी पढ़ें: ‘हिटमैन’ ने खेली धुआंधार पारी, ताबड़तोड़ छक्कों से बना डाला ‘विराट रिकॉर्ड’