वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडिया की रोमांचक जीत,जानिए किसने कैसा खेला

कप्तान विराट कोहली के लीडरशीप में भारत ने कठिन परिस्थितियों से उबरते हुए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को चार विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।;

Update:2019-12-23 12:27 IST

कटक कप्तान विराट कोहली के लीडरशीप में भारत ने कठिन परिस्थितियों से उबरते हुए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को चार विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 10वीं एकदिवसीय सीरीज जीती।

ऐसा खेले बल्लेबाज व गेंदबाज

वेस्ट इंडीज के 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कोहली (85) के अलावा सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (77) और रोहित शर्मा (33) के अर्धशतकों से 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े, जबकि राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। शारदुल ठाकुर ने छह गेंद में नाबाद 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

यह पढ़ें...बच्चों की खुशी के लिए इस अंदाज में नजर आए विराट कोहली, दिया ये खास सरप्राइज

वेस्ट इंडीज ने निकोलस पूरन (89) और कप्तान कायरोन पोलार्ड (नाबाद 74) के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच पांचवें विकेट की 16.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 315 रन बनाए। पूरन ने 64 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के मारे जबकि पोलार्ड ने 51 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और तीन चौके जड़े। शै होप (42) और रोस्टन चेज (38) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

भारत को राहुल और रोहित की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। रोहित ने शेल्डन कोटरेल का पहला ओवर मेडन खेला, लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे। राहुल ने कीमो पाल पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

यह पढ़ें...वेस्ट इंडीज के खिलाफ रोहित की शानदार बल्लेबाजी, तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

Tags:    

Similar News