Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला मेडल, जीता सिल्वर
Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज दूसरा दिन है। आज भारत तीरंदाजी और शूटिंग से अपने खेल की शुरुआत की।
Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज दूसरा दिन (Tokyo Olympics Day 2) है। आज भारत तीरंदाजी (Archery), बैडमिंटन (Badminton), हॉकी (Hockey), जूडो (Judo), शूटिंग (Shooting), टेनिस (Tennis), भारोत्तोलन (Weightlifting) और टेबल टेनिस (Table Tennis) में हिस्सा लेगा।
मेडल से चुके सौरभ चौधरी
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सौरभ चौधरी का 137.4 स्कोर रहा है। इस स्कोर के साथ वे 7वें स्थान पर रहें। वही ईरान के जावेद फोरोगी ने फाइनल जीतकर गोल्ड पर अपना नाम दर्ज किया।
मीराबाई चानू के घर में खुशी का माहौल छाया हुआ है।
टेबल टेनिस वूमेंस सिंगल के पहले राउंड में पहले मैच में स्वीडन की लिंडा ने भारतीय खिलाड़ी सुर्तिथा मुखर्जी को 5-11 से मात दी।
टेबल टेनिस वूमेंस सिंगल के पहले राउंड में मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की टिन टिन हो को 11-7, 11-6, 12-10, 11-9 से मात दे दिया है।
पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को दी बधाई
पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने पर बधाई दी
शूटिंग फाइनल में सौरभ चौधरी ने पहले पांच शॉट में 47.7 स्कोर हासिल कर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
टेनिस में भारत के सुमित नागल ने गोल्ड मेडलिस्ट डेनिस को पहले मैच में 6-4, 6-7(6), 6-4 से मात दे दी है।
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है।
मीराबाई चानू से मेडल की आश
वेटलिफ्टिंग के क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू अपनी पहली कोशिश में 110 किलोग्राम का भार उठाया है।