Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला मेडल, जीता सिल्वर

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-07-24 01:01 GMT
Live Updates - Page 2
2021-07-24 06:33 GMT

भारत की तीरंदाजी मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। क्वार्टरफ़ाइनल इवेंट में भारत दक्षिण कोरिया से हार गया है। 

2021-07-24 05:44 GMT

वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू की शानदार कोशिश

वेटलिफ्टिंग के स्‍नैच राउंड में मीराबाई चानू ने अपनी तीन कोशिश के बाद 87 किग्रा का भार उठाया है।

2021-07-24 05:42 GMT

बैडमिंटन में भारत को मिली हार

साई प्रणीत पहले ग्रुप स्टेज मैच में जिल्बरमैन से हारे।

स्कोर- 17-21, 15-21


2021-07-24 05:38 GMT

टेनिस में बराबरी का मुकाबला

भारत के सुमित नागल और डेनिस इस्‍तोमिन ने दूसरा सेट में बराबरी पर पहुंच गया है। डेनिस ने सुमित को 7-6 से मात दे दिया है।

2021-07-24 05:35 GMT

बैडमिंटन में साई प्रणीत को मिली हार

बैडमिंटन में भारत के साई प्रणीत इजराइल के मिशा के पहले मुकाबले में 17- 21 से हार गए।

2021-07-24 05:26 GMT

फाइनल में पहुंचे सौरभ चौधरी

मेन्स10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में सौरभ चौधरी नंबर 1 पर रहे। उन्होंने मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने कुल 586 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं अभिषेक वर्मा फाइनल के लिए चूक गए।


2021-07-24 04:45 GMT

मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप 3 में भारत के सौरभ चौधरी ने जगह बना ली है। उन्होंने कुल 300 में से 291 अंक प्राप्त किए हैं।

2021-07-24 04:43 GMT

शूटिंग

सौरभ (सीरीज 3): 10, 9, 10, 10, 9, 10, 10, 10, 10, 10

अभिषेक (सीरीज3): 10, 10, 10, 10

2021-07-24 04:30 GMT

मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में अभिषेक वर्मा ने 100 अंकों में से 94 अंक हासिल किए।

2021-07-24 04:28 GMT

शूटिंग में सौरभ का दिखा कमाल

मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में सौरभ चौधरी ने 10 शॉट्स लगाए। इन 10 शॉट्स 100 अंको के लिए लगाए, जिसमें सौरभ ने 95 अंक प्राप्त किए। 

Tags:    

Similar News