Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला मेडल, जीता सिल्वर
शूटिंग में सौरभ का शानदार प्रदर्शन
Shooting: मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के ओर से खेल रहे सौरभ (सीरीज 1) का स्कोर 10, 10, 10, 10, 10 रहा, वहीं अभिषेक (सीरीज 1) का स्कोर 9, 9 है।
टेनिस का मुकाबला शुरू
टेनिस में भारत के सुमित नागल का मुकाबला उज़्बेकिस्तान के डेनिस के साथ शुरू हो गया है। वे डेनिस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
टेबल टेनिस में भारत का खराब प्रदर्शन
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल में भारत के मनिका बत्रा और शरत कमल को हार का सामना करना पड़ा। मिक्स्ड डबल राउंड ऑफ 16 में ये भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की जोड़ी से हार गई।
स्कोर: 8-11, 6-11, 5-11, 4-11
जुडो: जुडो के पहले राउंड में भारत की सुशीला देवी को हार मिली है. उनका सामना हंगरी की इवा सेरनोविस्की से है।
हॉकी में भारत की शानदार जीत
हॉकी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात देते हुए अपना पहला मुकाबला जीत लिया है।
चीन ने जीता टोक्यो ओलंपिक का पहला पदक
टोक्यो ओलंपिक 2020 का पहला पदक चीन की YANG Qian के नाम रहा। इन्होंने वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 251.8 स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।
हॉकी: न्यूजीलैंड के स्टेफिन जेनिस ने दूसरा गोल किया है। इस गोल के बाद भारत और न्यूजीलैंड का स्कोर है- 3-2।
हॉकी के दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल बनाया । भारत 3-1 से आगे।