Tokyo Olympics Day 2 Live Updates: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला मेडल, जीता सिल्वर
भारत को एक पीसी मिला। भारत 2-1 से आगे।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा खत्म। इलावेनिल वालारिवन 16वें और अपूर्वी चंदेला 36वें स्थान पर रहीं।
पुरुष हॉकी में भारत-न्यूजीलैंड मैच शुरू
हॉकी मेंस पुल ए का मैच शुरू हो गया है। इस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है।
शूटिंग में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन को मिली हार
शूटिंग में भारत का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। वर्ल्ड की नंबर वन खिलाड़ी अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) को हार का सामना करना पड़ा। भारत की दोनों महिला खिलाड़ी क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गई है।
भारत ने क्वालीफाई किया तीरंदाजी का एलिमिनेशन राउंड
टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन की शुरुआत भारत ने शूटिंग और तीरंदाजी से शुरू की है। तीरंदाजी के मिक्सड टीम इवेंट में भारत की ओर से दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) की टीम मैदान में उतरी एलिमिनेशन राउंड में चीनी ताइपे (चिह-चुन तांग और चिया-एन लिन) को हरा कर अपनी जीत पक्की की