Rohit Sharma की कप्तानी खराब तो राहुल गांधी खेलेंगे क्रिकेट... जैसा सवाल वैसा मिला जवाब
Controversial Statement on Rohit Sharma: कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी किया। इस पर भाजपा ने भी तगड़ा जवाब दिया।;
Controversial Statement on Rohit Sharma (Photo: Social Media)
Controversial Statement on Rohit Sharma: इन दिनों क्रिकेट में चैंपियन ट्रॉफी का मैच चल रहा है। टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। रविवार को हुए मैच में भी न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी थी। मैच के बीच कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि टीम के कप्तान को अपना वजन थोड़ा कम करना चाहिए। इसके बाद आप भाजपा ने भी इसमें जवाब देते हुए पार्टियों मे सियासत शुरू कर दी।
कांग्रेस नेता डॉ शमा ने कहा कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। उनको वजन कम करने की जरूरत है। वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं। इसके साथ उन्होंने पुराने कुछ कप्तानों के साथ उनकी तुलना की। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए जवाब दिया। इस प्रदीप भंडारी ने जवाब देते हुए लिखा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़े हैं। क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी पार्टी की आपातकाल वाली मानसिकता को दर्शाती है। आगे उन्होंने कहा, यह हर उस देशभक्त का अपमान है जो हर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करता है। मैं कांग्रेस की आलोचना पर सवाल उठाता हूं।
डैमेज कंट्रोल करती कांग्रेस नेता
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अपने ट्वीट पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी। जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे। वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं। मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं। खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।
रोहित शर्मा को बताया औसत कप्तान और खिलाड़ी
शमा की इस टिप्पणी पर जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा को विश्वस्तरीय खिलाड़ी बताया तो शमा ने उसका जवाब भी दिया। शमा का कहना था कि गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व कप्तानों की तुलना में रोहित में ऐसा क्या विश्वस्तरीय है? वे एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत खिलाड़ी भी हैं। हालांकि वे काफी भाग्यशाली है कि उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि खिलाड़ी को फिट होना चाहिए। मुझे उनका वजन ज्यादा लगा और इसलिए मैंने इस बाबत लिखा है। इसे बिना वजह तूल दिया गया। रोहित शर्मा को लेकर की गई इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।
कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कराई
बाद में कांग्रेस की ओर से इस मामले में सफाई भी पेश की गई। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कुछ बयान दिया था जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता। उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपनी पोस्ट को हटाने को कहा गया है। इसके साथ ही भविष्य में सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खिलाड़ियों के योगदान को काफी महत्व देती है। हम ऐसी किसी बयानबाजी का समर्थन नहीं करते जिससे उनकी छवि पर धब्बा लगे।
पार्टी मांगेगी जवाब
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा, हम इस तरह किसी को भी बॉडी शेमिंग करने की मान्यता नहीं देंगे। देश के किसी भी खिलाड़ी के लिए इस तरह बोलना ठीक नहीं है। इस पर पार्टी उनसे जवाब मांगेगी।
यह मोहब्बत की नहीं, नफरत की दुकान
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर किए गए पर कहा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रेरणा लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम पर भी सवाल खड़े किए हैं। यह बयान संयोग नहीं, सोचा-समझा प्रयोग है। कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही करेगी। कांग्रेस को भारत से नफरत है। यह मोहब्बत की नहीं, नफरत की दुकान है।"