Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा, पूजा रानी और दीपिका ने जीता आज का मुकाबला

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-07-28 06:26 IST
Live Updates - Page 2
2021-07-28 09:15 GMT

आर्चरी राउंड ऑफ 64 में दीपिका कुमारी ने करमा के खिलाफ 6-0 से मुकाबला जीत लिया है।

स्कोर

दीपिका कुमारी: 9-10-08

करमा: 6-8 -10


2021-07-28 08:03 GMT

तीरंदाजी राउंड ऑफ 32 का आखिरी मुकाबला भी प्रवीण जाधव 0-6 से हार गए।

स्कोर

ब्रैडी: 8-9-9 – 26 अंक

जाधव : 8-8-7 – 23 अंक

2021-07-28 07:56 GMT

तीरंदाजी के पहले सेट में प्रवीण जाधव 0-2 से पीछे चल रहे हैं।

ब्रैडी: 9-10-9 – 28 अंक

जाधव: 9-8-10 – 27 अंक

2021-07-28 07:54 GMT

आर्चरी में भारत के प्रवीण जाधव का मुकाबला शुरू हो गया है। उनका सामना अमेरिका के ब्रैडी विलसन से हो रहा है।

2021-07-28 07:53 GMT

आर्चरी में भारत के प्रवीण जाधव वर्ल्ड के नंबर 1 तीरंदाज का का सामना करेंगे। उनका अगला मुकाबला अमेरिका के एलिसन से होगा। 


2021-07-28 07:29 GMT

तीरंदाजी- थोड़ी देर में शुरू होगा दीपिका का मुकाबला

2021-07-28 07:19 GMT

तीरंदाज-  प्रवीण जाधव ने रूसी खिलाड़ी को दी मात

भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने पुरुषों के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन में रूसी ओलंपिक समिति के गलसन बजरजापोव को 6-0 से हराया।



2021-07-28 07:14 GMT

तीरंदाजी के पहला सेट में प्रवीण जाधव के नाम रहा। उन्होंने रूस के गालसान के खिलाफ 28 अंक हासिल किए है।

स्कोर-

प्रवीण जाधव : 9-9-10 – 28

गालसान: 10-10-07 – 27

2021-07-28 07:12 GMT

तीरंदाजी के मेंस इंडिविजुअल इंवेट का मुकाबला शुरू

तीरंदाजी के मेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 64 का मुकाबला शुरू हो गया है, जिसमें भारत की तरफ से प्रवीण जाधव ने हिस्सा लिया है।

2021-07-28 05:59 GMT

सेलिंग में मेंस स्किफ में भारत की ओर से गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर ने हिस्सा लिया, जिसमें चौथी रेस में वे 19वें पायदान पर रहे। सब मिलाकर वह अब 18वें स्थान पर पहुंच गए है। सेलिंग के 12 होने है, जिसमें से 8 हो चुकी है, बाकी बचे दो रेस 29 जुलाई को होगी।


Tags:    

Similar News