U19 वुमेन क्रिकेट:पूरी टीम 2 रन पर आउट हुई , तो केरल ने एक गेंद पर जीत लिया

क्रिकेट के दीवानों के लिए रिकार्डों का बहुत महत्व होता है। क्रिकेट जगत के छोटे बड़े सभी रिकार्ड पर इनकी नजर होती है। देश की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम मैच के दौरान;

Update:2017-11-24 15:40 IST

गुंटूर: क्रिकेट के दीवानों के लिए रिकार्डों का बहुत महत्व होता है। क्रिकेट जगत के छोटे बड़े सभी रिकार्ड पर इनकी नजर होती है। देश की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम मैच के दौरान एक ऐसा रिकार्ड बना जिसे जान कर आप चौंक जाएंगे।

केरल के खिलाफ अंडर 19 वनडे लीग मैच खेलते हुए नगालैंड की टीम केवल 2 रन बनाकर आउट हो गई।केवल 17 ओवर खेल कर इस टीम ने इस रन को बनाया। खास बात यह थी कि टीम के 9 बल्लेबाज अपना खता भी नहीेें खोल पाए।

जो रन बने भी वह मेनका ने बनाए। जबकि एक अन्‍य रन अतिरिक्‍त (वाइड )के रूप में जुड़ गया ।मैच में केरल की तरफ से पांच गेंदबाजों ने 16 ओवर मेडन डाले।यह मुकाबला जेकेसी कॉलेज ग्राउंड, गुंटूर में खेला गया।

Tags:    

Similar News