Cricket Facts: ऊन से बना था क्रिकेट का पहला बॉल, एक बार ओलंपिक में क्रिकेट, जानें अन्य Facts

Unknown Facts About Cricket: भारत सहित दुनियाभर में क्रिकेट का क्रेज अलग ही देखने को मिलता है। लेकिन भारत में क्रिकेट कुछ ज्यादा ही पॉपुलर है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-02-26 19:50 IST

Unknown Facts About Cricket: भारत सहित दुनियाभर में क्रिकेट का क्रेज अलग ही देखने को मिलता है। लेकिन भारत में क्रिकेट कुछ ज्यादा ही पॉपुलर है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड सहित कई देशों में क्रिकेट खेला जाता है। अब तो पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भी क्रिकेट के दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है। लेकिन क्रिकेट से जुड़े कई बातों को बारे में ज्यादातर फैंस को नहीं पता होता है।

क्रिकेट की शुरुआत 16वीं सदी में हुई थी। क्रिकेट इंग्लैंड में बच्चों के खेल के रूप में शुरू हुआ। इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में एक छोटे से क्षेत्र, वेल्ड से क्रिकेट की शुरुआत हुई जब कुछ बच्चों ने 16वीं शताब्दी में सड़कों पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। लेकिन उन बच्चों को ये नहीं पता था कि वे एक ऐसे खेल की शुरुआत के रहे हैं जो आने वाले कुछ सालों में इसे लाखों लोग याद रखेंगे, इसकी प्रशंसा करेंगे और इसके फैंस बनेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, 15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। ये मैच 5 दिन यानी 19 मार्च तक खेला गया था। पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।

क्रिकेट का शुभारंभ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही हुआ था। जो आज भी पूरी दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। तो ऐसे में आइए जानते हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ Unknown तथ्य (Unknown Facts About Cricket in Hindi) के बारे में विस्तार से:

जानें क्रिकेट से जुड़े तथ्य (Facts About Cricket in Hindi):

ऊन से बना था क्रिकेट का पहला बॉल

आज के समय में रेड बॉल और वाइट बॉल क्रिकेट का चलन है। लेकिन आज से कई साल पहले तक क्रिकेट का बाल ऊन से बना होता था। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेट की गेंद पहले कपास से आती थीं और गेंदबाज़ की गति जो है संभवतः पहुंच से बाहर थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेट का उल्लेख 1597 से है, लेकिन 1877 में पहला आधिकारिक टेस्ट क्रिकेट मैच खेल शुरू हुआ था। यानी तकरीबन दस हजार साल से भी ज्यादा समय लग गया था।

रवि शास्त्री पहले क्रिकेटर जिसने लगाएं एक ओवर में 6 छक्के

आज के समय में ज्यादातर फैंस को ये जानकारी है कि युवराज सिंह ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। लेकिन ऐसा नहीं है युवराज सिंह से पहले पूर्व भारतीय कोच यानी रवि शास्त्री ने ये कारनामा किया था।

रवि शास्त्री ये उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी थे। जानकारी के लिए बता दें कि, रवि शास्त्री ने साल 1985 में बंबई और बड़ौदा के बीच हुए रणजी ट्रॉफी मैच में बाएं हाथ के स्पिनर तिलक राज के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। रवि शास्त्री के बाद ये रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के पास है।

दो ही स्टंप होना

आज के मैच में तीन स्टंप का चलन है। लेकिन कुछ साल पहले तक सिर्फ दो ही स्टंप होते थे। दरअसल 1775 तक दो स्टंप का चलन था लेकिन जब इंग्लिश क्रिकेटर एडवर्ड ‘लम्पी’ स्टीवंस ने तीन बार बेल को उखाड़े बिना दो स्टंप के बीच गेंद फेंकी तो बल्लेबाज को ‘नॉट आउट’ करार दिया गया, जो काफी बवाल हुआ। जिसके तुरंत बाद तीसरा स्टंप पेश किया गया।


शोएब अख्तर ने फेंकी सबसे पहले सबसे तेज गेंद

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपने खतरनाक गेंदबाजी के कारण पूरे विश्वभर में पहचाने जाते थे। शोएब अख्तर पहले गेंदबाज गण जिन्होंने 161.3 किमी/घंटा से गेंद फेंका था और दुनिया को चौंका दिया था।

एक बार ओलंपिक में क्रिकेट

ओलंपिक में कई खेलों को महत्व दिया जाता है और कई खेलों को एंट्री मिलती है। लेकिन क्रिकेट को अब तक सिर्फ एक बार ही एंट्री मिली है। दरअसल क्रिकेट सिर्फ एक बार ओलंपिक में खेला गया है।

क्रिकेट इतना लोकप्रिय खेल होने के बाद भी, ये सिर्फ एक बार ही ओलंपिक में खेला गया है जहां ग्रेट ब्रिटेन ने 1900 में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि, भविष्य में क्रिकेट को ओलंपिक में मौका मिल सकता है।

14 दिनों तक चला सबसे लंबा क्रिकेट मैच

क्रिकेट ज्यादातर पांच दिन चलता है जब टेस्ट मैच होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि 14 दिन भी क्रिकेट खेला गया था। दरअसल साल 1939 में, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक खेल पूरे 14 दिनों तक चला, जिसके बाद खिलाड़ी जो हैं संभवतः अतिरिक्त 14 दिनों तक बस सोते ही रहें।

पिच की लंबाई अभी तक नहीं बदली

समय के साथ क्रिकेट के नियम में काफी बदलाव किए गए हैं। जब से खेल शुरू हुआ है, तब से एक को छोड़कर, हर एक कानून में बदलाव किया गया है। यानी क्रिकेट पिच की निर्दिष्ट लंबाई अभी भी स्थिर बनी हुई है। शुरुआत से ही तय की गई पिच की लंबाई 22 गज की दूरी होगी जो आज के मॉडर्न नियमों पर भी लागू होती है।

क्रिस गेल ने लगाएं थे टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्रिस गेल को आज कौन नहीं जानता। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण क्रिस गेल ने अपनी दुनियाभर में अलग पहचान बनाई है। किस गेल टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भी एकमात्र बल्लेबाज हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम सबसे बड़ा स्टेडियम

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। भारत के गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जो पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।

इस स्टेडियम में दर्शकों के लिए बैठने के लिए लगभग 1,32,000 सीटों की क्षमता है, जो लगभग 160 मीटर गुणा 140 मीटर के मैदान का आकार भी प्रदान करता है। ये स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में स्थित मेलबर्न स्टेडियम से भी आगे है, जिसकी बैठने की क्षमता 100,000 सीटों के करीब है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम बेहद ही खूबसूरत स्टेडियम भी मानी जाता है।

भारत 60, 50 और 20 ओवर विश्व कप जीतने वाला दुनिया का एकमात्र देश

भारतीय क्रिकेट टीम 60, 50 और 20 ओवर विश्व कप जीतने वाला दुनिया का एकमात्र देश है। भारत के नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं। 

Tags:    

Similar News