UP T20 League 2023 Update: यहां देखें यूपी टी 20 लीग की टीम लिस्ट, जानें कब से शुरू होगा मैच, कहा देख पाएंगे लाइव स्ट्रीम

UP T20 League 2023 Update: पहली बार यूपीटी20 का ऑक्शन 20 अगस्त को हुई, जिसमें पूरे राज्य के विभिन्न प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की नीलामी की गई।;

Update:2023-08-23 08:08 IST
UP T20 League 2023 Update (Pic Credit-Social Media)

UP T20 League 2023 Update: आईपीएल की तर्ज पर कई राज्य भी अपनी क्रिकेट लीग(cricket league) का आयोजन करते हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) का नाम भी जुड़ गया है। यूपी टी20 लीग(UP T20 League का पहला संस्करण(First Edition) 30 अगस्त से खेला जाना है। यहां देखें किस टीम में कौन से प्लेयर्स को शामिल किया गया हैं।

UPT20 League Team Players

पहली बार यूपीटी20 का ऑक्शन 20 अगस्त को हुई, जिसमें पूरे राज्य के विभिन्न प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की नीलामी की गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा और भारतीय नए गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार नोएडा के लिए खेलेंगे, और हाल ही में भारत में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह मेरठ के लिए खेलेंगे। जबकि ध्रुव जुरेल, मोहसिन खान, करण शर्मा, शिवम मावी, यश दयाल और प्रियम गर्ग प्रमुख कंपटीशन में शामिल होने वाले दूसरे जाने माने चेहरे शामिल हैं।

पूर्व विश्व कप विजेता(Former World Cup Winner) भारत के क्रिकेटर सुरेश रैना चैंपियनशिप के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर(Official Brand Ambassador) हैं।

जियो सिनेमा पर यूपी टी 20 लीग का लाइव स्ट्रीम

30 अगस्त से 16 सितंबर के बीच गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रास, नोएडा सुपर किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स टीमें मैच खेलेंगे। सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। UPT20 लीग(UPT20 League) का ओपनिंग सीक्वेंस का भारत में JioCinema पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

UPT20 प्लेयर्स ड्राफ्ट के चयनित टीम(Selected Team):

गोरखपुर लायंस(Gorakhpur Lions): ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, अंशुमान पांडे, अंकित राठी, ऋषव राय,कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।

कानपुर सुपरस्टार(Kanpur Superstar): अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिज़वी, आकिब खान, जशमेर धनकड़, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, कार्तिकेय यादव, ऋषभ राजपूत, शिवम सारस्वत, विशाल पांडे, शुभ खन्ना।

काशी रुद्र(Kashi Rudra): करण शर्मा, शिवम मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडे, अरनव बालियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत सिंघवाल, सचिन सिंह बिशेम,कामिल खान, अभिषेक यादव, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।

लखनऊ फाल्कन्स(Lucknow Falcons): प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जयसवाल, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौड़, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, शुभांग राज।

मेरठ मावेरिक्स(Meerut Mavericks): रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुणाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पूर्णांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, अक्षय सैन, योगेन्द्र डोयला, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, कुलदीप कुमार, युवराज यादव,रोहित राजपाल, राजीव चतुवेर्दी।

नोएडा सुपर किंग्स(Noida Super Kings): नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मोहम्मद जावेद। मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, नीलोत्पलेंदु प्रताप, तरूण पवाडिया।

Tags:    

Similar News