×

UP T20 Cricket League: यूपी के ये 6 शहर क्रिकेट लीग में लेंगे हिस्सा, जानें अबतक कितनी डोमेस्टिक लीग भारत में खेली

UP T20 Cricket League: उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के क्षेत्र में नई लीग की शुरुआत होने जा रही है। इस नई लीग में राज्य के 6 शहरों की टीमें हिस्सा लेने वाली है। लीग के सभी मैच कानपुर के स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Yachana Jaiswal
Published on: 14 Aug 2023 5:46 PM IST
UP T20 Cricket League: यूपी के ये 6 शहर क्रिकेट लीग में लेंगे हिस्सा, जानें अबतक कितनी डोमेस्टिक लीग भारत में खेली
X
Uttar Pradesh Premier League (Pic Credit-Social Media)

UP Cricket T20 League: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(Uttar Pradesh Cricket Association) की ओर से एक नई लीग योजना तैयार है। इस लीग का नाम उत्तर प्रदेश लीग रखा गया है। यह लीग टी20 फॉर्मेट में खेली जानी है। इस टी 20 लीग में उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को बड़े लेवल पर खेलने का मौका मिलने वाला है। यूपी की इस लीग में कुल 6 शहरों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस शहर में- कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और नोएडा शामिल है। इस लीग के साथ जानते है अबतक भारत में कितने लीग मैच खेले जा रहे है।

लीग के लिए 6 फ्रेंचाइज़ी के टेंडर निकाले गए थे, जिसके लिए फॉर्म 11 अगस्त तक 50 हज़ार रुपये के साथ भरे जाने का नोटिफिकेशन था। इस लीग के लिए कई बोलिया लगाई गई है। लगाई गई सभी बोलियों को 15 अगस्त मंगलवार को पब्लिक कर दिया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों की नीलामी 16 अगस्त और टूर्नामेंट की शुरुआत 23 अगस्त से हो सकती है। इस लीग के लिए नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की बेस प्राइज़ 25 हज़ार रुपये रखी जायेगी।

कैटेगरी में होगी प्लेयर्स की नीलामी

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(Uttar Pradesh Cricket Association) के सीईओ अंकित चटर्जी ने लीग के लिए प्लेयर के बेस प्राइज़ को लेकर जानकारी शेयर की है। वहीं लीग में खिलाड़ियों को कुल तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा। A कैटेगरी में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के साथ आईपीएल में खेल चुके है। वहीं B कैटेगरी में अंडर-23 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा।

इसके अलावा सी कैटेगरी में राज्य के उभरते हुए प्लेयर्स को शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलामी के लिए 150 प्लेयर्स को शामिल किया जाने वाला है। उत्तर प्रदेश के इस लीग के सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने हैं।

भारत में खेली गई सभी डोमेस्टिक लीग,

भारतीय क्रिकेट(Indian Cricket) के इतिहास में सबसे पहली लीग इंडियन क्रिकेट लीग थी, जो इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल(IPL) से 1 साल पहले 2007 में शुरू को गई थी। वहीं इंडियन क्रिकेट लीग की शुरुआत 2009 में हुई थी। इस लीग के बाद अगले साल से आईपीएल की शुरुआत हुई। जो दुनिया में लीग और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में अलग तरह का रिवोल्यूशन लेकर आया है। आईपीएल के बाद दुनिया में अलग अलग टी20 लीग की शुरुआत हुईं है।

इंडियन क्रिकेट लीग-(Indian Cricket League) 2007 में शुरू हुई और 2009 में पिछला सीज़न खेला गया।

इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) 2008 में शुरू हुई और 2023 में मई में आखिरी सीज़न खेला गया।

कर्नाटक प्रीमियर लीग(Karnataka Premier League) 2009/10 में शुरू हुई और अगला सीज़न 13 अगस्त से खेला जा रहा है।

ओडिशा प्रीमियर लीग(Odisha Premier League) 2011 में शुरू हुई। 2023 में आखिरी सीज़न खेला गया।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग(Tamil Nadu Premier League) 2016 में शुरू हुई और 2023 में आखिरी सीज़न खेला गया।

टी20 मुंबई लीग 2018 में शुरू हुई है, 2019 में आखिरी सीज़न खेला गया है।

सौराष्ट्र प्रीमियर लीग(Saurashtra Premier League) 2019 में शुरू हुई और 2022 में आखिरी सीज़न खेला गया।

केसीए प्रेसिडेंट कप(KCA President's Cup) टी20, 2020-21 में शुरू हुई और 2022 में आखिरी सीज़न खेला गया।

आंध्र प्रीमियर लीग(Andhra Premier League)2022 में शुरू हुई और 2022 में आखिरी सीज़न खेला गया।

बड़ौदा टी20 लीग(Baroda T20 League) 2022 में शुरू हुई और 2023 में आखिरी सीज़न खेला गया।

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग(Maharashtra Premier League) 2023 में शुरू हुई और 2023 में आखिरी सीज़न खेला गया।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story