Virat Kohli ने रचा इतिहास, ODI में सबसे तेज 14 हजार बनाने वाले खिलाड़ी बने
Virat Kohli New Record: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी मैच के बीच विराट कोहली ने एक और रिकार्ड नाम कर लिया। कोहली ने अपने वनडे करियर में 14 हजार रन पूरे कर लिये। ऐसा करने वाले वो दुनिया सबसे तेज बल्लेबाज बन गये हैं।;
Virat Kohli New Record: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी मैच के बीच विराट कोहली ने एक और रिकार्ड नाम कर लिया। कोहली ने अपने वनडे करियर में 14 हजार रन पूरे कर लिये। ऐसा करने वाले वो दुनिया तेज बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 350 पारी में 14 हजार रन बनाये थे। वहीं कुमार संगकारा ने 378 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कोहली ने यह 287 इनिंग में 57.86 की एवरेज से बनाये। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 93.45 रहा। जिसमें उन्हें 73 अर्धशतक और 50 शतक लगाये हैं। जिसमें उनका करियर बेस्ट 183 रन है।
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है, जिनके नाम अब तक 50 शतक हैं। इस सूची में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था, जिनके नाम वनडे करियर में 49 शतक थे। विराट ने यह रिकॉर्ड 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान तोड़ा था।