Virat Kohli Fined: ऑस्ट्रेलिया के कोंस्टास को कंधा मारने में फंसे विराट कोहली, ICC ने लिया तुरंत एक्शन
Virat Kohli Fined: कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे। वहीं, कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। तभी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधे से जा लड़ा।
Virat Kohli Fined: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन आज ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पर एक्शन लिया गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान हुई इस घटना के पांच घंटे के भीतर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोहली को एक डिमेरिट अंक देने के साथ ही मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है।
कोंस्टास आज अपने कॅरियर का पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच ब्रेक के दौरान यह घटना हुई थी जिस पर कोंस्टास ने भी प्रतिक्रिया जताते हुए कोहली से कुछ कहा था। इसी मामले में आईसीसी की ओर से यह एक्शन लिया गया है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने आज 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे।
कोंस्टास से हुई विराट कोहली की भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया की ओर सैम कोंस्टास ने अपने टेस्ट कॅरियर की आज शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद उनकी कोहली के साथ भिड़ंत हो गई।
दरअसल कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे। वहीं,कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। तभी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधे से जा लड़ा। दोनों की टक्कर हुई। इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली को कुछ शब्द कहे।
इसके बाद कोहली की ओर से भी जवाब दिया गया। दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं का वीडियो भी सामने आया है। दोनों के बीच हुई इस भिड़ंत के बाद अंपायर ने दखल दिया और दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे से अलग करते हुए मामले को शांत कराया।
एक डिमेरिट अंक के साथ मैच फीस का 20 फ़ीसदी जुर्माना
अब आईसीसी की ओर से इस मामले में एक्शन लिया गया है। आईसीसी ने विराट कोहली को एक डिमेरिट अंक देने के साथ ही उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। दरअसल आईसीसी की आचार संहिता में खिलाड़ियों के बीच शारीरिक संपर्क को पूरी तरह बैन किया गया है। एक सीमा तक ही इसकी इजाजत है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे से कंधे को टक्कर मारता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसी के तहत विराट कोहली पर कार्रवाई की गई है।
निलंबन की कार्रवाई से बच गए कोहली
हालांकि इस मामले में कोहली के खिलाफ और भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता था। माना जा रहा है कि कोहली निलंबन की कार्रवाई से बच गए हैं नहीं तो उन्हें उन पर एक टेस्ट मैच का बैन भी लगाया जा सकता था। आईसीसी की ओर से 5 घंटे के भीतर ही यह कदम उठाया गया है जिसे लेकर हैरानी भी जताई जा रही है।
अधिकांश मामलों में टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद आईसीसी की ओर से एक्शन की घोषणा की जाती है मगर कोहली और कोंस्टास के मामले में उसी दिन कार्रवाई का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहिता 2.12 का दोषी करार दिया गया है और इसी के तहत उन पर कार्रवाई की गई है।
पहले टेस्ट में कोंस्टास की शानदार बल्लेबाजी
दुनिया भर में अपनी दिग्गज बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले विराट कोहली को 2019 के बाद पहली बार डिमेरिट अंक मिला है। डिमेरिट अंक किसी भी खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो साल तक बना रहता है। दूसरी ओर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कोंस्टास ने अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया।
अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान ही उन्होंने 65 गेंद पर 60 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी जड़े। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का पूरे आत्मविश्वास के साथ सामना किया।
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली का इस कदम को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली का यह व्यवहार गलत और अनावश्यक था। मैदान पर खेलते समय खिलाड़ी को अपनी सीमा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।