Virat Kohli: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली के बल्ले से क्या आएगा शतक,जानिए कब से नहीं विराट ने नहीं लगाया शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के आखिरी शतक दो साल पहले लगाया था।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2021-12-01 19:44 IST

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Virat Kohli: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (india vs nz test series 2021) चल रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद दूसरा टेस्ट मैच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में आराम करने वाले कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे। विराट कोहली टी20 विश्व कप के बाद पहला टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। लेकिन इस मैच में विराट कोहली के फैंस को उनसे शतक (virat kohli international centuries list) की उम्मीद करेंगे। विराट ने काफी समय से भारत के लिए कोई शतक लगाया है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया (Team India) के आखिरी शतक दो साल पहले लगाया था। विराट कोहली ने 23 नवबंर 2019 को कोलकाता में ईडेन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में शतक लगाया था। उसके बाद 2 साल 9 दिनों से अबतक विराट कोहली के बल्ले से कोई शतकीय पारी नहीं आई है।

23 नवबंर 2019 के बाद विराट कोहली ने 50 (टी20, वनडे और टेस्ट) इंटनेशनल मैच खेले हैं। 50 मैचों की 56 पारियों में 40.59 की औसत से 1989 रन बनाए हैं। इसके दौरान विराट कोहली ने 20 अर्धशतक लगाए हैं। 56 पारियों में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 94 रन रहा है।

विराट कोहली (फोटो:सोशल मीडिया)

पहली बार कोहली को शतक के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ा

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट (virat kohli international test centuries) में दो बार शतक के लिए इतना इंतजार करना पड़ा था। पहली पारी साल 2011 फरवरी माह से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में विराट कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया था। जिसके बाद विराट कोहली का फिर 2014 में खराब फॉर्म आया और साल 2014 फरवरी से लेकर अक्टूबर तक की 25 पारियां खेली। लेकिन इन 25 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए। जिसके बाद पहली बार ऐसा है कि साल 2019 से अबतक 50 पारियों बाद भी विराट कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया।

क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट कोहली दो सालों के इंतजार को खत्म करें। और कीवी टीम के खिलाफ शानदार शतक बनाए।

विराट कोहली ने भारत के लिए अबतक 96 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने 51.1 की औसत से 7765 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस दौरान 27 शतकीय पारी खेली है। और 27 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है।

Similar News