Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा Sachin Tendulkar का विराट रिकॉर्ड, किया बड़ा कारनामा
Virat Kohli Record: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जा रहा है। वहीं विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।;
Virat Kohli (Credit: Social Media)
Virat Kohli Record: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल विराट कोहली ने 15 रन बनाते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर किया है। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Virat Kohli ने अपने सबसे तेज 14000 रन का बड़ा रिकॉर्ड (Virat Kohli New Record):
पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने 15 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आज यानी रविवार 23 फरवरी को खेले जा रहे मैच के लिए विराट कोहली की तैयारी दमदार तैयारी है।
विराट कोहली सुबह ही सबसे पहले आईसीसी एकेडमी के नेट्स में पहुंचे और दुबई में होने वाले महामुकाबले की जमकर तैयारी की। पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला विराट कोहली के लिए और उनके फैंस के लिए काफी अहम रहा लेकिन एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विराट कोहली के निशाने पर कहीं ना कहीं था। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जैसे ही 15वां रन बनाएं, वैसे ही किंग कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 14000 रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि, विराट कोहली के लिए ये 299वां मैच है। इस तरह वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने 300 से भी कम मैचों में ODI International Cricket में 14 हजार रन पूरे किए हैं। सचिन तेंदुलकर का भी उन्होंने विश्व रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 359 मैचों की 350 पारियों में 14 हजार रन बनाए थे, जबकि कुमार संगकारा ने 402 मैचों की 378 पारियों में 14000 रन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रन पूरे किए थे। इनके अलावा अब तक अन्य कोई भी बल्लेबाज 14 हजार रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बना सका है। विराट कोहली के लिए ये एक और बड़ी उपलब्धि है।