Virat Kohli Record: 3rd ODI में विराट कोहली ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे ODI मैच ने भारत के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला कई दिनों बाद चला।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-12 16:33 IST

Virat Kohli (Credit: Social Media)

Virat Kohli Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे ODI मैच ने भारत के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला कई दिनों बाद चला। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे ODI मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही किंग कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स भी कर लिए। जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड्स भी शामिल था।

Virat Kohli ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स (Virat Kohli Records):

विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इस मैच में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल विराट कोहली अर्धशतकीय पारी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। विराट कोहली ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है। 


विराट कोहली एशिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट कोहली (Fastest to reach 16000 runs in Asia) ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने एशिया में 353 पारी में 16000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं और विराट कोहली ने 340वें पारी में इस कारनामें को किया है। विराट कोहली एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अभी भी सचिन तेंदुलकर ही हैं। बता दें कि, चैंपियन ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का इस तरह से फॉर्म में वापस आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। 

Tags:    

Similar News