विराट जीत के बाद फील्डिंग से नाखुश कोहली, कोई नहीं भाई...कभी-कभी फिसल जाती है

Update: 2017-06-05 12:12 GMT

बर्मिघम : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में जीत हासिल करने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम की फील्डिंग से नाखुश हैं, और उन्होंने कहा है कि टीम को इस क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है। मैच के बाद कोहली ने अपनी टीम की फील्डिंग को 10 में से छह अंक ही दिए।

भारत ने रविवार को एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रनों से हराते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज किया।

ये भी देखें :पाकिस्तान की हार के बाद शाहिद आफरीदी ने कहा- टीम इंडिया ही फिर बनेगी चैंपियन

पाकिस्तान की तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले अजहर अली दो बार आउट होने से बचे। एक बार हार्दिक पांड्या ने उन्हें रन आउट करने का मौका गंवाया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच छोड़ा।

इसके अलावा केदार जाधव ने भी शदाब खान का कैच छोड़ा। इसके अलावा मैदान पर कई बार खिलाड़ियों के हाथ से गेंद फिसली।

कोहली ने कहा, "बल्ले और गेंद से हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं इसमें टीम को 10 में से नौ नंबर दूंगा लेकिन फील्डिंग में हमने छह अंक लायक ही प्रदर्शन किया। वैसे टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अभ्यास मैचों से मिले आत्मविश्वास से फायदा हुआ। बस हमें अपनी फील्डिंग को मजबूत करने की जरूरत है ताकि हम बड़ी टीमों के साथ मुकाबला कर सकें।"

Tags:    

Similar News