आज India/South Africa के आखिरी मैच में विराट-रोहित-धवन बनायेंगे ये रिकॉर्ड!

इस मैच में कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के पास व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल करने का बड़ा मौका है।

Update:2023-05-27 15:56 IST

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में India और South Africa तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेंगे।

इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था वहीँ दूसरे मैच में भारतीय कप्तान ने शानदार अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेलने जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। तब मेजबान और मेहमान दोनों मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगे।

Full View

मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट-रोहित-धवन:

इस मैच में कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के पास व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल करने का बड़ा मौका है।

ये भी पढ़ें... दिग्गजों को फिरकी में उलझा चुका है ये क्रिकेटर, दुनिया के खुंखार गेंदबाजों में है शामिल

विराट कोहली के पास अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने में मामले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। वहीं रोहित शर्मा एक बार फिर से रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोडऩा चाहेंगे।

Full View

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में विराट 66 पारियों में 22 अर्धशतक लगाकर 50.85 के औसत से 2441 रन बना चुके हैं और फिलहाल दुनिया के नंबर एक स्कोरर बने हुए हैं। वहीं रोहित के 89 पारियों में 32.45 के औसत से 2434 रन दर्ज हैं। वहीं शिखर धवन के पास टी-20 क्रिकेट में अपने सात हजार रन पूरे करने का मौका होगा। उनके अभी कुल 6,996 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें... टेस्ट टीम में शामिल नहीं होने पर बोले धवन, घर नहीं बैठ सकता, तो जानिए करेंगे क्या

खेलने वाले खिलाडियों के नाम

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

ये भी पढ़ें... ये 21 साल का क्रिकेटर देखना चाहता है अनुष्का शर्मा की लाइव परफाॅर्मेंस

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसेन (उप-कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नाट्र्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स।

Tags:    

Similar News