महिला टी-20 विश्वकप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने मेजबान अफ्रीका को तीन रनों से हराया
Womens T20 World Cup 2023: महिला टी-20 विश्वकप की शुक्रवार (10 फरवरी) को बेहद रोमांचक शुरुआत हुई। महिला टी-20 विश्वकप के पहले मैच में खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान साउथ अफ्रीका की भिड़ंत श्रीलंका से हुई।;
Womens T20 World Cup 2023: महिला टी-20 विश्वकप की शुक्रवार (10 फरवरी) को बेहद रोमांचक शुरुआत हुई। महिला टी-20 विश्वकप के पहले मैच में खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान साउथ अफ्रीका की भिड़ंत श्रीलंका से हुई। इस मैच में शायद ही किसी ने उलटफेर की उम्मीद की होगी। लेकिन श्रीलंका ने बड़े ही दमदार तरीके से मेजबान अफ्रीका को पहले ही मैच में तीन रनों से मात देकर विजयी शुरुआत की। श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से मेजबान टीम को गहरा सदमा लगा है। चलिए जानते हैं किस तरह श्रीलंका की टीम ने लिखी अपनी जीत की पठकथा...
चमारी अट्टापट्टू ने जड़ा तूफानी अर्धशतक:
बता दें इस मैच में साउथ अफ्रीका को श्रीलंका की टीम को हल्के में लेना भारी पड़ गया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बेहद धीमी शुरुआत की। लेकिन कुछ देर बाद टीम की स्टार बल्लेबाज़ चमारी अट्टापट्टू ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दनादन चौकों की बारिश की। हालांकि श्रीलंका को पहला झटका 28 रनों के स्कोर पर ही लग गया। लेकिन उसके बाद चमारी अट्टापट्टू ने विषमी गुणरत्ने के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख ही बदल दिया। कप्तान चमारी ने 50 गेंदों पर 68 और तीसरे नंबर पर खेलने आईं विश्मी गुणारत्ने ने 35 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी।
तीन रनों से मिली हार:
इस मैच में 130 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। लेकिन 29 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। अफ्रीका की तरफ से उनकी कप्तान सुने लुस ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की स्पिनर इनोका रणावीरा ने तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। जिसके बाद तमाम प्रयासों के बावजूद अफ्रीका की टीम तीन रनों से मैच हार गई। मेजबान टीम को पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है।
आज दो मैच खेले जाएंगे:
महिला टी-20 विश्वकप में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला ग्रुप बी में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगा। जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड के बीच होगा। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे और दूसरा मुकाबला रात 10.30 बजे से शुरू होगा। यह दोनों ही मुकाबले पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे।