वर्ल्ड रैपिड चैंपियनिशप : विश्वनाथन आनंद के सामने ढेर हुआ चेस का नंबर-1 खिलाड़ी
नई दिल्ली। भारतीय स्टार शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनिशप में मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। मैग्नस कार्लसन वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी हैं। आनंद ने कार्लसन को इस मुकाबले में शुरुआत से ही खुलकर खेलने नहीं दिया।
बता दें, सऊदी अरब के रियाध में खेली जा रहे इस टूर्नामेंट में आनंद ने निज्मो भारतीय डिफेंस में बोटविननिक प्रणाली के काले हिस्से की ओर से खेलते हुए कार्लसन को महज 34 चालों में ही शिकस्त दे दी। टूर्नामेंट में आनंद ने नौ मुकाबले खेलते हुए पांच अपने नाम किए, जबकि बाकी चार ड्रॉ रहे।
कार्लसन के साथ हुए मुकाबले में आनंद ने शुरुआत से उनको दबाव में रखा। ऐसे 27 वर्षीय कार्लसन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और आनंद से हार गए। 9वें राउंड में खेले गए इस मुकाबले में 48 वर्षीय आनंद ने काले मुहरों के साथ आक्रामक शुरुआत करते हुए वजीर और ऊंट पर अच्छा नियंत्रण हासिल किया। नियंत्रण हासिल करने से उन्होंने मुकाबला जीत लिया।