WPL 2023: एलिमिनेटर मैच में आज यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर, जानें कौन टीम जीत सकती प्लेऑफ मैच

WPL 2023 MI-W vs UPW-W Playoff: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का प्लेऑफ मुकाबला आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेला जाएगा। यह मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच होगा और विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।;

Update:2023-03-24 13:41 IST
WPL 2023 MI-W vs UPW-W Eliminator Match (Photo: Social Media)

WPL 2023 MI-W vs UPW-W Eliminator: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का प्लेऑफ मुकाबला आज शुक्रवार 24 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। यह करो या मरो मैच जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी और जहां उसकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी। आपको बता दें कि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली की टीम पहली ही फाइनल के लिए क्वालिफई कर चुकी है।

इन लीग मैचों में हुई कांटे की टक्कर

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमें के बीच 2 मैच खेले गए। पहली बार 12 मार्च को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ। यूपी वारियर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए। वहीं बाद में मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जबकि दूसरी बार 18 मार्च को फिर यूपी और मुंबई की टीमें आमाने-सामने हुईं। जिसमें मुंबई की टीम ने यूपी की टीम के आगे जीत के लिए सिर्फ 128 रन का लक्ष्य रखा। जिसको यूपी की टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इन आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है।

यूपी और मुंबई के होगा टक्करी मैच

क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद तक भविष्यवाणी गलत साबित होती रही है। इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम यूपी पर भारी पड़ सकती है। डब्ल्यूपीएल लीग मैच में भले ही दोनों टीम एक एक मैच जीतकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। डब्ल्यूपीएल सीजन के सभी मैच की परफॉर्मेंस देखी जाए तो मुंबई की टीम बेहतर रही है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 8 में से 6 मैच जीते हैं। एक समय यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज थी। लेकिन नेट रन रेट में दिल्ली से पिछड़ने के बाद ये दूसरे स्थान पर खिसक गई। वहीं यूपी वारियर्स की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन मुंबई की तुलना में कमजोर रहा है। यूपी ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 मैच हारे है। इस हिसाब से यूपी की टीम मुंबई से थोडा कमजोर नजर आ रही है। यूपी और मुंबई के बीच हुए लीग मैच के परिणाम के देखने के कह सकते है कि प्लेऑफ मुकाबले में इन दोनों टीम के बीच मुक़ाबला टक्करी होने वाला है।

Tags:    

Similar News