WPL 2025 GG-W vs RCB-W Dream11 Prediction: प्लेइंग XI, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

WPL 2025 GG-W vs RCB-W Dream11 Prediction:इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। पहला मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच होगा।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-14 10:51 IST

WPL 2025 GG-W vs RCB-W Dream11 Prediction (Credit: Social Media)

WPL 2025 GG-W vs RCB-W Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का आगाज आज से यानी 14 फरवरी से होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच होगा। ऐसे में अगर आप अपनी ड्रीम 11 टीम बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई ऑप्शन मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं प्लेइंग XI, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स:

GG-W vs RCB-W Dream11 टीम इस प्रकार बनाएं:

Wicketkeeper- ऋचा घोष

Batsman- बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, स्मृति मंधाना, एस मेघना

AllRounder- हरलीन देओल, दयालन हेमलता, एलिस पेरी

Bowlers- प्रिया मिश्रा, चार्ली डीन, रेणुका सिंह

GG-W vs RCB-W Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान:

Captain- स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट

Vice-Captain- प्रिया मिश्रा, एलिस पेरी

WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा पहला मैच

WPL का पहला मैच गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज यानी 14 फरवरी को वड़ोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।

WPL 2025: कितने बजे से होगा GG-W vs RCB-W के बीच मुकाबला

GG-W vs RCB-W के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7. 00 बजे से होगा।


WPL 2025: कब शुरू होगी WPL 2025 लीग की ओपनिंग सेरेमनी

WPL 2025 लीग की ओपनिंग सेरेमनी मैच शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले यानि 6.30 बजे से होगी।

WPL 2025: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे WPL के सारे मैच (WPL 2025 GG-W vs RCB-W Telecast):

WPL 2025 के प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास पर होगा। स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री के साथ इस मैच को देख सकते हैं।

WPL 2025: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं इस मैच का फ्री लाइव स्ट्रीमिंग (WPL 2025 GG-W vs RCB-W Free Live Streaming):

WPL 2025 GG-W vs RCB-W मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है। 

Tags:    

Similar News