WPL 2025 RCB-W Vs MI-W Dream 11 Prediction: ड्रीम 11, प्लेइंग XI से जुड़े मैच अपडेट्स

WPL 2025 RCB-W Vs MI-W Dream 11 Prediction: मुंबई इंडियंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 21 फरवरी को दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-19 07:10 IST

RCB Vs MI (Credit: Social Media)

WPL 2025 RCB-W Vs MI-W Dream 11 Prediction: वूमेन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 21 फरवरी को दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं ड्रीम 11, प्लेइंग XI से जुड़े मैच अपडेट्स के बारे में विस्तार से:

WPL 2025 RCB-W Vs MI-W Dream 11 Prediction:

WPL 2025 RCB-W Vs MI-W Dream11 टीम कुछ इस तरह से है:

Wicketkeeper- ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया

Batsman- स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, 

AllRounder- एलिस पेरी, नैट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमीलिया केर

Bowlers- रेणुका सिंह, राघवी बिष्ट, शबनिम इस्माइल

WPL 2025 RCB-W Vs MI-W Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान:

Captain: स्मृति मंधाना

Vice Captain: रेणुका सिंह 


WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा RCB-W Vs MI-W Dream11 Prediction मैच:

WPL 2025 RCB-W Vs MI-W मैच के बीच 21 फरवरी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से होगा WPL 2025 RCB-W Vs MI-W मैच

WPL 2025 RCB-W Vs MI-W के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस जो है वो 7.00 बजे होगा। 

WPL 2025: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे 

WPL के सारे मैच (WPL 2025 RCB-W Vs MI-W Telecast): WPL 2025 के प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होने वाला है। 

Playing XI Mumbai Indians: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमीलिया केर, सजीवन साजना, अमनजोत कौर, शबनिम इस्माइल, जिंतीमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता और साइका इशाक।

Playing XI Royal Challengers Bangalore:

स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट हॉज, कनिका आहूजा, एलिस पेरी, प्रेमा रावत,राघवी बिष्ट, ऋचा घोष, जार्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, वीजे जोशीथा और रेणुका सिंह। 

Tags:    

Similar News