यंग का शतक, आस्ट्रेलिया एकादश को जीत के लिये 287 रन का लक्ष्य
यह 26 साल का युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है, उसने बुधवार को भी आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 130 रन की शानदार पारी खेली थी।
ब्रिसबेन: दूसरे शतक से न्यूजीलैंड एकादश ने विश्व कप के अभ्यास मैच में आस्ट्रेलियाई एकादश के खिलाफ शुक्रवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन बनाये।
ये भी देंखे:पायल रोहतगी ने स्वरा भास्कर को बोला आंटी, तो स्वरा बोलीं- ‘दीदी पहले पानी पी लो’
यह 26 साल का युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है, उसने बुधवार को भी आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 130 रन की शानदार पारी खेली थी।
यंग ने फिर 111 रन बनाकर शतक जड़ा। ब्रिसबेन में इस अनधिकृत मैच में सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर ने 59 रन का योगदान दिया।
वहीं आस्ट्रेलिया के लिये पैट कमिंस ने आठ ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला। ये दोनों तीन महीनों में पहली बार एक साथ खेल रहे हैं क्योंकि स्टार्क ने चोट के बाद वापसी की है।
ये भी देंखे:ममता बनर्जी की घबराहट अब खुल कर आई सामने
एडम जम्पा और यंग का विकेट हासिल करने वाले मार्कस स्टोइनिस ने दो दो विकेट प्राप्त किये।
तीन मैचों की श्रृखंला अभी 1-1 से बराबरी पर है।
(भाषा)