5G Setting in Realme Phone: इस स्मार्टफोन में ऐसे होगी 5G इंटरनेट की सेटिंग, जानें सेप्ट-टू-स्टेप प्रोसेस

5G Internet Setting In Realme Smartphone : भारत में Airtel 5G और Jio 5G सेवा की शुरुआत कुछ चुनिंदा शहरों में कर दी गई है। Realme स्मार्टफोन यूजर्स सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर अपने फोन पर 5G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-10-19 12:15 IST

5G Service (Image Credit : Social Media)

5G Setting In Realme Smartphone: देश के कुछ प्रमुख शहरों में अब 5G सेवाएं उपलब्ध है। हालांकि आप इन शहरों में 5G सेवा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब 5G सपोर्टेड एक हैंडसेट आपके पास हो। मौजूदा वक्त में सस्ते और महंगे दोनों ही प्राइस सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है मगर आप अगली पीढ़ी के इस नेटवर्क का उपयोग तभी कर पाएंगे जब आप स्मार्टफोन में ठीक प्रकार से नेटवर्क कंफीग्रेशन कर सकेंगे। कल रिपोर्ट का मानना है कि 5G सेवा का उपयोग करने के लिए रियल मी समेत विभिन्न कंपनियों के स्मार्ट फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत होगी इसके बाद ही यूजर्स 5G सेवा का आनंद ले पाएंगे। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि Realme ने कथित तौर पर Jio 5G सेवाओं को सक्षम करने के लिए अपने स्मार्टफोन के लिए एक नया फर्मवेयर संस्करण रिलीज करना शुरू कर दिया है। कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर यह रिपोर्ट दी कि उनके रियलमी फोन को अब एक अप्रत्याशित सॉफ़्टवेयर अपडेट मिल रहा है जो Jio 5G के लिए समर्थन लाता है।

How To Use 5G in Realme Smartphone

Realme ने हाल ही में सितंबर 2022 एंड्रॉइड सुरक्षा पैच अपडेट रिलीज किया है, जो कुछ यूज़र्स को मिलना भी शुरू हो गया है। हाल ही में एक यूजर ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उल्लेख किया गया था कि रियल मी का या नया सॉफ्टवेयर अपडेट सिस्टम के प्रदर्शन और स्थिरता में सुधार तथा Jio के 5G नेटवर्क का समर्थन करने के लिए नेटवर्क को बदलता है। इसके साथ ही यह अपडेट सितंबर 2022 एंड्रॉइड सुरक्षा पैच भी लाता है। Realme का यह सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी के सभी 5G स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा फिर चाहे स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो या उससे अधिक आप इस सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल कर अपने 5G स्मार्टफोन को जिओ 5G का समर्थन प्राप्त करा सकते हैं।

5G Network Setting Software Update In Realme Smartphone

अगर आपके पास रियलमी का 5G स्मार्टफोन है तो आप यह कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर जिओ 5G नेटवर्क सपोर्ट के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

- सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं।

- अब सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें।

- अगर आपके हैंडसेट पर सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध है तो आपको डाउनलोड का स्क्रीन पर दिखेगा जिसे क्लिक करें।

- अपडेट डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल कर क्लिक करें।

- इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आप अपनी रियल में के फायदे हैंडसेट पर जिओ 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीते दिन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress) कार्यक्रम के दौरान भारत में 5G सेवा का अनावरण किया इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ टेलीकॉम इंडस्ट्री के सुनील भारती मित्तल, मुकेश अंबानी,आदित्य बिरला समूह के केएम बिरला समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान Jio 5G तथा Airtel 5G को भारत के कुछ प्रमुख शहरों में लांच किया गया। Jio ने पहले चरण में भारत के कुल 4 शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की है जिसमें वाराणसी, अहमदाबाद, दिल्ली तथा मुंबई शामिल है। वहीं, Airtel ने भारत के कुल 8 प्रमुख शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के दौरान वोडाफोन ने भी अपने 5G सेवा की शुरुआत की मगर फिलहाल कंपनी की ओर से शहरों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, कंपनी ने नेटवर्क अपडेट के बारे में कुछ सर्किल ग्राहकों को सूचित किया है। माना जा रहा है दिसंबर 2023 तक देश के सभी शहरों में Jio 5G और Airtel 5G की सेवा उपलब्ध होगी और अगले 2 साल के भीतर ही देश के सभी ग्रामीण तथा शहरी शहरों में लोग 5G सेवा का आनंद ले सकेंगे। बता दें 5G सेवा का उपयोग करने के लिए आपको नया सिम लेने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपने पुराने सिम पर ही अपने नेटवर्क सेटिंग को अपडेट कर 5G सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 5G सेवा के रिचार्ज प्लान को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर, रिपोर्ट्स का मानना है कि 4G प्लांस के मुकाबले 5G प्लान 25 से 40 फ़ीसदी महीने हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News