AC Cleaning: घर बैठे आप खुद ही करें AC की सर्विसिंग, जानें इसके लिए कुछ आसान टिप्स

AC Cleaning: एसी की समय-समय पर सर्विसिंग करवाना बेहद जरूरी होता है। आप चाहें तो आप खुद से घर पर ही AC की सर्विसिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स को अपनाना होगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-20 21:43 IST

AC Cleaning: गर्मी का मौसम आते ही ज्यादातर घरों में AC का इस्तेमाल किया जाता है। AC की ठंडी हवा गर्मियों के दौरान बहुत राहत पहुंचाती है। वहीं कुछ लोग गर्मियों में एसी की सर्विसिंग करवाए बिना ही इसका इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि एसी की समय-समय पर सर्विसिंग करवाना भी बेहद जरूरी है। मार्केट रेट के हिसाब से देखा जाए तो एसी की सर्विस 500 से 1000 रुपये के बीच हो जाती है। लेकिन अगर आप चाहें तो आप खुद से घर पर ही AC की सर्विस कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने पड़ेंगे। तो आइए जानते हैं कि घर पर ही खुद से कैसे करें AC की सर्विसिंग: 


घर पर ही खुद से कैसे करें AC की सर्विसिंग: 

घर पर एसी की सर्विसिंग करने के लिए सबसे पहले आप AC का स्विच ऑफ कर लें फिर इसका पैनल ओपन करें।

इसके बाद AC के फिल्टर निकालें। 

फिर सावधानी बरतते हुए एक टूथब्रश की मदद से AC में लगे इवेपरेटर कोइल की गंदगी को अच्छे से साफ कर लें। 

इसके बाद अब आप एक साफ कॉटन के कपड़े लें और फिर इससे AC पर लगी धूल को साफ कर लें।

अब फिल्टर को अच्छे से साफ करने के लिए उन्हें पानी से धो लें। 

इसके बाद फिल्टर्स को सुखा लें और वापस उनकी जगह पर फिट कर दें।

इतना करने के बाद AC पैनल को बंद करें और पावर सप्लाई को ऑन कर दें।

ध्यान दें अगर एसी में कोई और दिक्कत है तो उसे खुद ठीक करने की जगह टेक्नीशियन की मदद लें।

AC servicing नहीं करने पर होने वाले नुकसान

एसी की मेंटेनेंस बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आप AC की सर्विसिंग नहीं कराते हैं तो इसमें जमी डस्ट एयर फ्लो को ब्लॉक कर देती है। साथ ही फिल्टर पर जमा कचरे से कोइल पर बर्फ भी जमने की संभावना हो सकती है। जिससे सांस की बीमारी हो सकती है। इसलिए समय समय पर AC की सर्विसिंग भी बेहद जरूरी है। 

Tags:    

Similar News