Apple iPhone 11 vs Oneplus 12: फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट

Apple iPhone 11 vs Oneplus 12: भारत में आईफोन और वनप्लस की डिमांड काफी हाई रहती है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-06-21 11:01 GMT

Apple iPhone 11 vs Oneplus 12

Apple iPhone 11 vs Oneplus 12: भारत में आईफोन और वनप्लस की डिमांड काफी हाई रहती है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है। आईफोन में जहां बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं तो वहीं वनप्लस भी अपने कमाल के फीचर्स के कारण यूजर्स के बीच काफी छाया रहता है। तो ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आपको इनका रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Apple iPhone 11 vs Oneplus 12 दोनों में से कौन सा फोन है बेस्ट: 

Apple iPhone 11 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Apple iPhone 11 Features, Review And Price):

Apple iPhone 11 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है। Apple iphone 11 फोन में हेक्सा-कोर एप्पल ए13 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है। Apple iphone 11 फोन 6.1 इंच लिक्विड रेटिना आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। ये फोन रेजॉलूशन 828 x 1792 पिक्सल को सपोर्ट करता है। Apple iphone 11, iOS 13 पर बेस्ड है जिसे iOS 14 पर अपग्रेड कर सकते हैं। Apple iphone 11 के बैटरी (Apple iphone 11 battery) की बात करें तो, ये फोन 3110mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी को सपोर्ट करता है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

इस फोन को सिंगल फुल चार्ज करने पर ये लंबी बैटरी लाइफ देता है। इस फोन को कंपनी ने ग्रीन, रेड, ब्लैक, वाइट, यलो और पर्पल कलर में लॉन्च किया है। Apple iPhone 11 का कैमरा (Apple iphone 11 Camera) काफी अच्छा है। इस फोन के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। Apple आईफोन 11 में कनेक्टिविटी (Apple iphone 11 Connectivity) के लिए वाई-फाई ड्यूल-बैंड, हॉटस्पॉट, एनएफसी के अलावा जीपीएस फीचर्स दिया गया है। एप्पल आईफोन 11 की कीमत (Apple iphone 11 Price) की बात करें तो इस फोन की शुरुआत कीमत 49,999 रुपए है। 


Oneplus 12 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Oneplus 12 Features, Review And Price):

Oneplus 12 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। OnePlus 12 के डिस्प्ले के लिए 6.82-इंच क्वाड-HD+ LTPO 4.0 AMOLED स्क्रीन दी गई है। ये फोन अडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

OnePlus 12 के प्रोससेर के तौर पर क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है।

 OnePlus 12 के कैमरे की बात करें तो ये फोन एक सर्कल मॉड्यूल में ट्रिपल रियर सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी शूटर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। इस फोन में 32MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है।

वहीं OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी मिलती है। ये फोन 100W का सुपर VOOC वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करता है। इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। OnePlus 12 की कीमत 56,266 रुपए है। 

Tags:    

Similar News