Samsung के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें नई कीमत और Review

Samsung Galaxy A14 5G Price:अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सैमसंग अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G पर तगड़ा छूट दे रहा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-06 10:12 IST

Samsung Galaxy A14 5G Price, Samsung Galaxy A14 5G Features, Samsung Galaxy A14 5G Price in India,

Samsung Galaxy A14 5G Review, Samsung Galaxy A14 5G Specs, Samsung Galaxy A14 5G Offers And Discounts 

Samsung Galaxy A14 5G Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सैमसंग अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G पर तगड़ा छूट दे रहा है। जिसका फायदा उठाकर आप उस फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते है Samsung Galaxy A14 5G पर मिल ऑफर डिस्काउंट के साथ गाड़ी के फीचर्स,स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy A14 5G पर मिल रहा भारी छूट (Samsung Galaxy A14 5G Offer And Discounts):

Samsung Galaxy A14 5G पर 8,000 रुपए की छूट कंपनी द्वारा दी जा रही है। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ भी मिल रहा है। Samsung Galaxy A14 5G के 6GB रैम +128 जीबी वैरियंट पर 8,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन को मात्र 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन का लॉन्च प्राइस 18,999 रुपए था। इस फोन के 4GB रैम +128 जीबी ऑप्शन की कीमत 9,999 रुपए रह गई है।

Samsung Galaxy A14 5G का सबसे लो मॉडल 7,500 रुपए के डिस्काउंट ऑफर के साथ 8,999 रुपए में सेल हो रहा है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 16,499 रुपए थी। इस पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% तक का कैशबैक मिलता है। कंपनी द्वारा ओल्ड फोन एक्सचेंज करने पर 6,100 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है हालांकि ये फोन की कंडीशन के हिसाब से मिलेगा।

Samsung Galaxy A14 5G ब्लैक, डार्क रेड और लाइट ग्रीन जैसे तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy A14 5G फोन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन को कंपनी के वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। 


Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिस्प्ले के लिए Samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच का बड़ा HD+ IPS LCD पैनल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,080×2,408 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। चिपसेट के लिए Samsung Galaxy A14 5G मोबाइल Exynos 1330 चिपसेट से लैस है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy A14 5G में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

कैमरा की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए14 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 13MP का सेंसर मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। ओएस की बात करें तो सैमसंग फोन एंड्राइड 13-आधारित OneUI 5.0 पर आया था। इसके साथ साथ दो OS अपडेट भी मिलते हैं।


Tags:    

Similar News