Samsung Galaxy Book 5 Series: सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज की प्री-रिजर्वेशन हुई शुरू, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और ऑफर
Samsung Galaxy Book 5 Series Price and Specifications: सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है और प्री-रिजर्वेशन अब लाइव हो गए हैं।;
Samsung Galaxy Book 5 Series Price and Specifications photo-social media)
Samsung Galaxy Book 5 Series Price: सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है और प्री-रिजर्वेशन अब लाइव हो गए हैं। इस सीरीज में Galaxy Book 5 360, Galaxy Book 5 Pro और Galaxy Book 5 Pro 360 शामिल हैं। आज आप इस सीरीज को बिना किसी कॉस्ट के प्री-बुक कर सकेंगे। ये गैलेक्सी बुक 4 नए इंटेल लूनर लेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होते हैं। लैपटॉप में गैलेक्सी एआई और टैबलेट और फोन के साथ 'गैलेक्सी कनेक्टेड अनुभव' प्रदान करेगा। चलिए इसकी सभी डिटेल पर नजर डालते हैं।
शुरू हुई Samsung Galaxy Book 5 सीरीज की प्री-रिजर्व
सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 360, बुक 5 प्रो और बुक 5 प्रो 360 को 4 मार्च से प्री-रिजर्व किया जा सकता है, जो कि 10 मार्च तक जारी रहेगी। प्री-रिजर्व ग्राहकों को 5,000 रुपये का लाभ मिलेगा। अब आप Galaxy Book 5 360, Galaxy Book 5 Pro और Galaxy Book 5 Pro 360 को आज से Samsung की वेबसाइट के जरिए बिना किसी शुल्क के प्री-बुक कर सकेंगे। जो भी यूजर्स इन सीरीज को प्री-बुक करा रहे हैं, उन्हें 5000 रुपये का तक के बेनेफिट्स मिलेंगे।भारत में लैपटॉप की लॉन्च तिथि और कीमतें अभी सामने नहीं आई हैं।
जानें फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ कई जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होगी जैसे, यूजर्स प्रो-लेवल इमेज एडिट करने में सक्षम रहेंगे। गैलेक्सी इकोसिस्टम फोन-पीसी कनेक्टिविटी को फोन लिंक, क्विक शेयर, मल्टी-कंट्रोल और गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ दूसरी स्क्रीन जैसी सुविधाओं के साथ सक्षम बनाता है। फीचर्स की बात करें, तो प्रो मॉडल में 14 इंच और 16 इंच के दो स्क्रीन वेरिएंट मिलते हैं। ये लैपटॉप Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Intel AI Boost NPU मिलता है। दोनों लैपटॉप गैलेक्सी एआई सुविधाओं के साथ विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करेंगे। नमें Intel Arc ग्राफिक्स भी दिया गया है। इनमें आपको 16GB RAM व 32GB RAM के दो ऑप्शन मिलेंगे। स्टोरेज में 256GB, 512GB व 1TB के ऑप्शन मौजूद है। गैलेक्सी बुक 5 प्रो में 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 63.1Wh की सामान्य बैटरी मिलती है। इस बीच, गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 में 76.1Wh सेल और 65W चार्जिंग है। इसके अलावा, यह Intel Core Ultra 7 256V प्रोसेसर से लैस है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है।