iPhone 16 vs Samsung galaxy S24 Ultra: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra: एप्पल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-09-10 05:05 GMT

iPhone 16 vs Samsung galaxy S24 Ultra 

iPhone 16 vs Samsung galaxy S24 Ultra: एप्पल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च होते ही इसकी तुलना Samsung Galaxy S24 Ultra से हो रही है। दरअसल इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone 16 vs Samsung galaxy S24 Ultra में से फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर:

iPhone 16 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iPhone 16 Series Features, Review And Price):

iPhone 16 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iPhone 16 Series Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई जबरदस्त और तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ मेन कैमरा 48MP मिलता है। ये फोन 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2x टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इस फोन में यूजर्स को मैक्रो फोटोग्रॉफी का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स इस फोन में 60fps पर 4k वीडियो कैप्च कर सकते हैं। ये फोन डॉल्बी Vision सपोर्ट और फ्यूजन कैमरा लेंस के साथ आता है।

iPhone 16 में 6.1-inch का डिस्प्ले के साथ स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits मिलती है। इस स्मार्टफोन में A18 चिपसेट मिलता है। iphone 16 सीरीज में Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट मिलता है। ऐपल इंटेलिजेंस में कई लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। ये फोन आईफोन 15 के मुकाबले में 30 फीसद फास्ट होने वाला है। इस फोन में एक्शन बटन के अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए स्लाइड फिंगर मिलता है। iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए, इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए और इस फोन के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए है। 


Samsung galaxy S24 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung galaxy S24 Ultra Features, Review And Price):

Samsung galaxy S24 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung galaxy S24 Ultra Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के अलावा AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। ये फोन 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP, 50MP और 10MP के कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ है। Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में 6.2-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Exynos 2400 चिपसेट सपोर्ट के साथ मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े और बेहतरीन हैं। Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की कीमत भारत में करीब 1,29,999 रुपए रखी गई है। 

Tags:    

Similar News