iPhone XS Max vs Redmi Note: कौन सा फोन है बेस्ट ?
Apple iPhone XS Max vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro: ये दोनों ही फोन अपने फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।;
Apple iPhone XS Max vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। Apple iPhone XS Max और Xiaomi Redmi Note 13 Pro इनमें से एक है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आप इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Apple iPhone XS Max vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:
Apple iPhone XS Max के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Apple iPhone XS Max Features, Review And Price):
Apple iPhone XS Max के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। iPhone XS Max भारत में साल 2018 में लॉन्च हुआ था। तभी से इस फोन की डिमांड बहुत ज्यादा है। iPhone XS Max में 6.5 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले के अलावा डेप्थ कंट्रोल, स्मार्ट एचडीआर, पोट्रेट मोड आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। iPhone XS Max के कैमरे (Iphone XS Max Camera) की बात करें तो इस फोन में 12MP + 12MP का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 7MP का कैमरा दिया गया है।
इसमें यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए Face ID फीचर मिलता है। ये फोन A12 Bionic चिपसेट पर रन करता है और इसे iOS 12 पर पेश किया गया है। iphone XS Max की कीमत की बात करें तो, इस फोन की कीमत करीब 109900 रुपए था लेकिन बाद में इस फोन पर कंपनी ने कई ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए हैं। नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेसबाइट Amazon पर लिस्ट हो चुका है। यूजर्स इस फोन को 66,900 रुपए देकर खरीद सकते हैं। बता दें कि, इस फोन पर कंपनी डिस्काउंट और ऑफर भी देती रहती है। iPhone XS Max को यूजर्स गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi Note 13 Pro Features, Review And Price):
Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स बहुत ही जबरदस्त हैं। Redmi Note 13 Pro में MediaTek Dimensity 7200-Ultra के साथ ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। Redmi Note 13 Pro 5G की बैटरी (Redmi Note 13 Pro Battery) की बात करें तो, इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro फोन के कैमरे की बात करें तो, इस फोन में 200MP कैमरा दिया गया है। इसके आलावा इस फोन में 8MP + 2MP रियर कैमरा के साथ सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 13 Pro फोन में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। वहीं इस फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 26,999 रुपए है। इसके अलावा 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी करीब 28,999 रुपए है।