Apple नहीं ये कंपनी बनी मोबाइल शिपमेंट में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड

Apple: मोबाइल शिपमेंट के मामले में Samsung ने बाजी मारी है और नंबर-1 की पॉजिशन हासिल भी कर ली है। इस रैंकिंग के बाद एप्पल को बड़ा झटका लगा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-15 14:03 IST

Apple: दुनियाभर में Apple के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। इस कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। पिछले काफी सालों से एप्पल अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहा था लेकिन इस बार एप्पल की जगह सैमसंग ने ले ली है। ऐसे में अब Apple से दुनिया की नंबर.1 मोबाइल शिपमेंट का ताज छिन चुका है। अब फिर से साउथ कोरियाई कंपनी सैगसंग ने अपने नाम ये खिताब किया है।

Samsung ने शिपमेंट के मामले में Apple को पछाड़ा

दरअसल पिछले कुछ सालों से मोबाइल शिपमेंट की दुनिया में अपना बादशाहत कायम रखने वाली एप्पल कंपनी अब इस मामले में पिछड़ चुकी है। बता दें एप्पल की जगह सैमसंग ने ले ली है। मोबाइल शिपमेंट के मामले में Samsung ने बाजी मारी है और नंबर-1 की पॉजिशन हासिल भी कर ली है। इस रैंकिंग के बाद एप्पल को बड़ा झटका लगा है।

वहीं Xiaomi की रैंक भी सामने आई है। इसकी जानकारी IDC की रिपोर्ट से मिली है, जो एक रिसर्च एंड डेटा फर्म है। बता दें अब टॉप फोन मेकर के तौर पर Samsung ने अपनी जगह बनाई है। इतना ही नहीं साल 2024 के पहले क्वार्टर में Apple के शिपमेंट में 10 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है। ये जानकारी डेटा रिसर्च फर्म IDC ने हाल ही में दी है। 


रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में 20.8 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ Samsung पहले स्थान पर आ गया है तो वहीं Apple दूसरी रैंक पर पहंच गया है।  

बता दें iPhone मेकर कंपनी Apple का बीते साल दिसंबर के क्वार्टर में बेहतरीन परफोर्मेंस था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दरअसल सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में ही Samsung Galaxy S24 लाइनअप को लॉन्च किया था। जिसके बाद Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन की ग्लोबल सेल्स में 8 पर्सेंट का इजाफा हुआ है, जो बीते साल लॉन्च किए गए Galaxy S23 की तुलना में ही है। 

वहीं पहले क्वार्टर में Apple की शिपमेंट करीब 50.1 मिलियन iPhones की रही है। बता दें बीते साल इस पीरियड के दौरान कंपनी ने 55.4 मिलियन यूनिट्स को शिपमेंट किया था। इस बात की जानकारी IDC से मिली है। 

Tags:    

Similar News