Apple MacBook Air 3 की बढ़ीं डिमांड, जानें कैसा है इसका Review

Apple MacBook Air 3 के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ये मैकबुक दो स्क्रीन साइज में आता है और इसमें GPU के भी दो ऑप्शन मिलते हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-12 20:58 IST

Apple MacBook Air 3: भारत में इन दिनों एप्पल मैकबुक एयर 3 की डिमांड काफी बढ़ गई है। एप्पल का ये प्रोडक्ट काफी ट्रेंड में है। ये मैकबुक दो स्क्रीन साइज में आता है और इसमें GPU के भी दो ऑप्शन मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी एप्पल के मैकबुक को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसका रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Apple Macbook Air 3 का रिव्यू और फीचर्स के बारे में:

Apple Macbook Air 3 का रिव्यू और फीचर्स (Apple Macbook Air 3 Review And Features): 

एप्पल मैकबुक एयर 3 का रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस मैकबुक में दो एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। दरअसल ये Apple MacBook Air दो स्क्रीन साइज में आता है। इस मैकबुक में 13-inch और 15-inch के डिस्प्ले मिलेंगे। इस मैकबुक में 8-core GPU और 10-core GPU का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इस मैकबुक में दो एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। इस मैकबुक में यूजर्स को और भी कई तरह के फीचर्स भी मिलेंगे।


Apple Macbook Air 3 की कीमत (Apple Macbook Air 3 Price): 

Apple Macbook Air 3 की कीमत की बात करें तो इस मैकबुक की 13-inch मॉडल की कीमत 1,14,900 रुपये है और 15-inch मॉडल की कीमत करीब 1,34,900 रुपए है। इस मैकबुक पर कंपनी ऑफर भी दे रही है। इसके तहत इसकी कीमत 8,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके लिए HDFC card से ट्रांजैक्शन करनी होगी। बता दें Apple For Education Program के तहत 10 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को Apple Store से खरीदारी करनी होगी। दरअसल HDFC Bank और Apple For Education प्रोग्राम को मिलाकर 18 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा भी यूजर्स को एप्पल के इस बेहतरीन मैकबुक में कई फीचर्स भी मिलते हैं। 

Tags:    

Similar News