Apple MacBook Air M2 हुआ बेहद सस्ता, 65000 से कम में मिलेगा ये मैकबुक
Apple MacBook Air M2 Price: अगर आप मैकबुक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। एप्पल अपने मैकबुक Apple MacBook Air M2 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।
Apple MacBook Air M2 Price: अगर आप मैकबुक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। एप्पल अपने तगड़े फीचर्स वाले मैकबुक Apple MacBook Air M2 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। ये मैकबुक तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस मैकबुक पर कंपनी बंपर छूट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप इस मैकबुक को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple MacBook Air M2 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ इसके फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Apple MacBook Air M2 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Apple MacBook Air M2 Big Offers And Discounts):
Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत 27 सितंबर से शुरू हो रही है। Flipkart Plus मेंबर्स अर्ली एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें यूजर्स 26 सितंबर से इन ऑफर्स का एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप भी लैपटॉप खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, आपके लिए ये अच्छा मौका हैं क्योंकि Apple MacBook Air M2 पर भारी छूट मिल रहा है।
Flipkart Sale में Apple MacBook Air M2 के 256GB वेरिएंट स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपए होगी। Apple MacBook Air M2 की कीमत 95,900 रुपए है। ऐसे में Flipkart Sale के दौरान इस लैपटॉप पर 30 हजार रुपए की सेविंग हो सकती है। इस सेल में EMI ऑप्शन के साथ HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% की इंस्टेंट छूट मिल सकती है। इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंजेस पर डिस्काउंट ऑफर मिल सकते हैं।
Apple MacBook Air M2 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Apple MacBook Air M2 Features, Price And Review):
Apple MacBook Air M2 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Apple MacBook Air M2 Features, Price And Review) की बात करें तो ये मैकबुक तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस मैकबुक में 8-core GPU और 8-core CPU का इस्तेमाल हुआ है। ये लैपटॉप 8GB RAM और 256GB की SSD स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप में 13-inch Retina डिस्प्ले मिलता है, जिसमें लेटेस्ट macOS Sequoia का सपोर्ट मिलता है।
Apple MacBook Air M2 के specifications की बात करें तो इस मैकबुक में इस मैकबुक की बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि, इस मैकबुक में इसमें 18 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ये लैपटॉप पैसिव कूलिंग सॉल्यूशन को यूज करता है। ये एक मैकबुक अपग्रेडेड 1080p फेसटाइम कैमरा, एक मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि, ये दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है।