Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, MacBook Air M3 हुआ लॉन्च, कंपनी ने M2 मॉडल की कीमत में भारी कटौती

MacBook Air M3: Apple ने अपना लेटेस्ट मैकबुक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे यूजर्स प्री-बुक कर सकते हैं। यह 6 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-05 15:07 IST

MacBook Air M3: Apple ने अपना लेटेस्ट मैकबुक को भारत में लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ नए मैकबुक एयर लैपटॉप के दो मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल कंपनी ने अपने M2 मैकबुक की कीमतों में भारी कटौती की है। जिसके बाद यूजर्स अब इसे आसानी से खरीद सकते हैं। 

Apple MacBook Air M3 के फीचर्स (Apple MacBook Air M3 Features):

Apple MacBook Air M3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें दो स्क्रीन साइज मौजूद हैं। इसमें एक 13.6-inch Liquid Retina डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 15.3-inch Liquid Retina डिस्प्ले है. इसमें 2880×1864 रेजोल्यूशन मिलेगा। Apple MacBook Air M3 में Apple M3 chip का इस्तेमाल हुआ है।


इसमें 8-core CPU और 8-core / 10-core GPU दिया है। इसमें 8GB/16GB/24GB मेमोरी भी मिलेगी। यह 256GB/512GB/1TB/2TB स्टोरेज में आता है। साथ ही इसमें macOS Sonoma सॉफ्टवेयर मिलेगा। वहीं कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। इसके अलावा इसमें और भी कई कमाल के फीचर्स हैं।

MacBook Air M2 की कीमत में कटौती

एप्पल ने मैकबुक एयर M2 को सस्ता कर दिया है। इसकी कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत में 15 हजार रुपये कम कर दी गई है।

MacBook Air M3 की कीमत

MacBook Air M3 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत है। आप इन मॉडल्स को प्री-बुक कर सकते हैं। यह 6 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। भारत में इसकी कीमत 1 लाख 14 हजार 900 रुपये से शुरु होती है। इसमें यूजर्स को 13 इंच की स्क्रीन मिलेगी। वहीं 15 इंच वाले मैकबुक एयर की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये है। इसके साथ ही 16 GB RAM और 512GB वाले मैकबुक एयर (15 इंच) की कीमत करीब 1 लाख 74 हजार 900 रुपये तय की गई है। आप एचडीएफसी कार्ड के इस्तेमाल पर 8 हजार रुपये की छूट के साथ एप्पल स्टोर से इसे खरीद सकते हैं। 

Tags:    

Similar News