Apple Watch Series 10 Review: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार वॉच
Apple Watch Series 10 Price: एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच Apple Watch Series 10 को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं।
Apple Watch Series 10 Price: एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच Apple Watch Series 10 को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये वॉच एपल की अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले और हल्के वजन में आने वाली वॉच है। कंपनी ने इस वॉच को तीन कलर - ब्लैक सिल्वर और रोज गोल्ड में लॉन्च किया है। इस वॉच में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple Watch Series 10 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Apple Watch Series 10 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Apple Watch Series 10 Features, Review And Price):
Apple Watch Series 10 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Apple Watch Series 10 Features, Review And Price) की बात करें तो ये वॉच कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है। इसमें 50 मीटर वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट मिलता है। कंपनी का ये कहना है कि, ये वॉच सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये वॉच सिर्फ 30 मिनट की चार्ज में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। Apple Watch Series 10 में लेटेस्ट S10 चिपसेट मिलता है। इस वॉच में आर्टिफिशियल इंटेलिचेंज फीचर्स मिलता है। ये सच क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। Apple Watch Series 10 को कंपनी ने WatchOS 11 के साथ लॉन्च किया है। ये डिवाइस 18 घंटों का बैटरी बैकअप देती है। वहीं कंपनी का दावा है कि, ये वॉच महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
इस वॉच में पहली बार वाइड एंगल OLED डिस्प्ले मिल रहा है। ये वॉच 40% प्रतिशत ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है। Apple Watch Series की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत की शुरुआत 399 रुपए है। इस वॉच के GPS+Cellular मॉडल की कीमत कंपनी करीब 499 डॉलर रखी है।