Auto News : 12,421 रूपये में डिस्काउंट के साथ बिक रही Mahindra की जीप, आनंद महिंद्रा का ट्वीट हो रहा वायरल
Auto News India: दरअसल महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने साल 1960 के दौरान की अपनी एक कंपनी का विज्ञापन अपने ट्वीट के जरिए शेयर किया है।
Auto News : भारत की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रहा है। महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में एक विज्ञापन शेयर किया है जिसमे 200 रूपये के डिस्काउंट के साथ 12,421 रूपये में एक महिंद्रा जीप (Mahindra Jeep) बिक्री के लिए उपलब्ध बतायी जा रही है। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
आईए समझते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने साल 1960 के दौरान की अपनी एक कंपनी का विज्ञापन अपने ट्वीट के जरिए शेयर किया है। उस वक्त अखबारों में एक विज्ञापन आया था जिसने लिखा हुआ था कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी WILLYS Model CJ 3B जीप पर 200 रूपये कम कर रहा है। अब इस जीप की कीमत 12,421 रूपये हो गई है। आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर करते हुए लिखा, एक अच्छे दोस्त जिनका परिवार लंबे समय से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है, ने अपने Archives से ये विज्ञापन निकाला है, वो अच्छे पुराने दिन..जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थीं।
महिंद्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया
अपने प्रेरणादायक tweets के जरिए अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, सर प्लीज मेरे लिए इस कीमत पर दो गाड़ी बुक कर लीजिए। प्लीज लौटा दीजिए मेरे बीते हुए प्राइस वाले दिन।
वहीं एक दूसरे यूजर ने वर्तमान समय में बढ़ी महंगाई की ओऱ इशारा करते हुए इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, पहले 12,421 रूपये में एक जीप आ जाया करती थी। जबकि अब इतने रूपये में केवल फर्श मैट परफ्यूम की बोतल, मूर्ति, डस्ट कवर और कार का टैंक फूल हो सकता है। महिंद्रा ने इस ट्वीट का भी मजेदार जवाब देते हुए उसे एमेजॉन पर बिक रहे महिंद्रा थार का स्क्रीनशॉन भेजते हुए ऐसे 10 खिलौने वाले महिंद्रा थार खरीदने की सलाह दी।