Barbie Doll Style इमेज ने घिबली को पछाड़ा, जानें ट्रेंडिंग फोटो बनाने का तरीका
Barbie Doll Style Photo Trend: घिबली स्टाइल इमेज के बाद अब बॉर्बी डॉल स्टाइल वाली इमेज ट्रेंड हो रही है।;
बॉर्बी डॉल इमेज से अपनी फोटोज को दें यूनिक अवतार
Barbie Doll Style Photo Trend: सोशल मीडिया पर अभी तक घिबली स्टाइल इमेज की भरमार थी, लेकिन अब एक नया ट्रेंड आ गया है, जिसने घिबली को भी पछाड़ दिया है। OpenAI ने ChatGPT की मदद से अब बॉर्बी डॉल स्टाइल इमेज का नया फीचर लॉन्च किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें यूजर्स AI जेनरेटेड बॉक्सों में आपकी फोटो को एक्शन फिगर में टैगलाइन और अन्य एलिमेंट्स के साथ बदल सकते हैं। आप इस फीचर की मदद से अपनी कोई भी नॉर्मल फोटो को बॉर्बी डॉल या एक्शन फिगर में बदल सकते हैं। आइये इसके प्रासेस को समझते हैं।
क्या है टॉय पैकेजिंग वाली फोटो का ट्रेंड?
ChatGPT की मदद से अब लोग टॉय पैकेजिंग वाले लुक में अपनी फोटोज को बदल सकते हैं। यह काफी मजेदार और क्रिएटिव है। इसमें यूजर्स खुद की फोटो को एक एक्शन फिगर में बदलकर इसे आइकॉनिक बॉर्बी डॉल की स्टाइल में कर सकते हैं। इसमें आपकी फोटो थीम वाले आउटफिट, एक्सेसरीज और व्यक्तिगत बॉक्स पैकेजिंग के साथ दिखेगी, जो काफी यूनिक और मजेदार है।
कैसे बनाएं बॉर्बी डॉल स्टाइल फोटो?
इस ट्रेंडिंग फोटोज को बनाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को ChatGPT में लॉग-इन करने होगा। इसके बाद इमेज जेनरेशन टूल में हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली अपनी फोटो अपलोड करना होगा। इसके बाद सही प्रॉम्प्ट्स के साथ AI को इमेज को एक्शन फिगर बदलने के लिए निर्देश देना होगा। इस दौरान आपको बॉक्स पैकेजिंग में दिखने वाले नाम, उपकरण (जैसे बैग, मेकअप, किताब आदि) और बॉक्स की डिजाइन की जानकारी टूल में भरनी पड़ेगी, ताकि AI आपकी सही और सटीक इमेज बना सके। इसके बाद आपकी इमेज बनकर तैयार हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप स्टेसस, इंस्टाग्राम स्टोरी और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।