UPI सर्वर ठप, Gpay और PayTm समेत कई एप्स के यूजर्स को पेमेंट करने में हो रही दिक्कत
UPI Server Down: UPI सर्वर डाउन हो गया है, जिससे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी दिक्कत हो रही है।;
UPI Server Down: देशभर में UPI सर्वर डाउन हो गया है, जिससे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि UPI सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन है।
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, तकरीबन 68 प्रतिशत लोगों को Gpay, PhonePe, Paytm समेत अन्य ऑनलाइन पेमेंट एप्स से पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। 31 प्रतिशत लोगों को फंड ट्रांसफर करने और 1 प्रतिशत खरीदारी करने में परेशानी हो रही है।
कब सामने आई UPI सर्वर डाउन होने की दिक्कत?
डाइन डिटेक्टर के मुताबिक, आज (12 अप्रैल) सुबह 11:26 बजे के आसपास लोगों ने UPI पेमेंट में दिक्कत होने की शिकायत की और 11:41 बजे तक 222 से ज्यादा शिकयातें आ गईं। ये संख्या बढ़ते-बढ़ते 1,168 से भी ज्यादा तक पहुंच गई। इनमें से गूगल पे यूजर्स ने 96 समस्याओं की जानकारी दी, जबकि पेटीएम यूजर्स ने 23 की जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी शिकायत भी की है। कुछ को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में तो किसी को बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने में दिक्कतें हुई। पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करने पर यूजर्स के फोन पर एरर बता दे रहा है।
एक यूजर ने एक्स पर लिया कि UPI आज फिर डाउन है, 'सारे पेमेंट फेल बता रहा है। इसकी जानकारी पहले मिल जाती तो अच्छा होता।' एक अन्य यूजर ने पेट्रोल पंप की फोटो शेयर करते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से पेट्रोल पंप पर खड़ा है क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रही है और उसके पास न तो कैश है न ही कार्ड।
बता दें कि पिछले 1 साल में यह UPI के डाउन होने का छठा मामला है। इससे यूजर्स भी काफी परेशान हैं।
NPCI ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तकनीकी समस्याओं को जिम्मेदार ठहराया है, जिसकी वजह से अस्थायी रूप से सिस्टम प्रभावित हो गया।