Best 5 Photo Editing Apps: ये हैं 5 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स
Best Photo Editing Apps: आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए फोटो एडिट ऐप का इस्तेमाल जरूर करते होंगे।;
Best Photo Editing Apps: आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए फोटो एडिट ऐप का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। अगर आप बेस्ट फोटो एडिट ऐप ढूंढ रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। ऐसे में आइए जानते हैं Best 5 Photo Editing Apps के बारे में विस्तार से:
ये हैं 5 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स (Best 5 Photo Editing Apps):
Adobe Lightroom
Adobe Lightroom एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है। ये ऐप कलर ग्रेड, वॉशआउट और क्रॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। इस ऐप के टूल्स और प्रीसेट्स काफी अच्छे हैं, जो आपको अपनी तस्वीरों को शानदार लुक देने में मदद कर सकते हैं। ये ऐप क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी देता है, जिससे एडिटिंग को विभिन्न डिवाइसेज पर सिंक भी कर सकते हैं।
Snapseed
Google द्वारा विकसित Snapseed एक पॉपुलर और यूजर-फ्रेंडली फ्री फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे कि वॉशआउट, डबल एक्सपोजर और टोन माप आदि जैसे बेसिक टूल्स मिलते हैं। इस ऐप का इंटरफेस बेहतर है। Snapseed की खासियत 'स्टाइलिश' फिल्टर्स और एडवांस्ड एडिटिंग ऑप्शंस भी है।
VSCO
VSCO एक पॉपुलर फोटो एडिटिंग ऐप है जो कलर ग्रेडिंग और फोटोग्राफिक फिल्टर्स के लिए बेस्ट है। ये ऐप यूजर्स को प्रोफेशनल फिल्टर्स और एडिटिंग टूल्स देता है। VSCO का इनबिल्ट सोशल नेटवर्क भी मौजूद है, जहां एडिट की गई तस्वीरें शेयर कर अन्य फोटोग्राफर्स के काम को देख सकते हैं।
PicsArt
PicsArt एक पॉपुलर फोटो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइन ऐप है। इस ऐप में विभिन्न प्रकार के एडिटिंग टूल्स, फिल्टर्स और स्टिकर्स हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत कोलेजिंग और ड्राइंग टूल्स हैं, जिसके जरिए अपनी तस्वीरों में क्रिएटिव टच दे सकते हैं। ये ऐप सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के लिए भी बेस्ट है।
Afterlight
Afterlight एक बेस्ट प्रभावशाली फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में अलग अलग फिल्टर्स, टेक्स्ट टूल्स और टेम्पलेट्स मिलते हैं। इस ऐप में 'फिल्टर डेसाइन' और 'लुक्स' की क्वालिटी बहुत अच्छी है। Afterlight का यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस नए यूज़र्स के लिए बहुत मददगार है।