Best Smartwatches: बजट वाले ये स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से कम दाम में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Best Smartwatch Under Rs 2000 : भारतीय स्मार्ट वॉच बाजार में आज कई सारे कंपनियों के ऐसे स्मार्ट वॉच मौजूद हैं जिन्हें आप अच्छे फीचर्स के साथ 2000 रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-22 08:59 IST

Smartwatch (Image Credit : Social Media)

Smartwatch Under Rs 2000 : भारत में अब वो दिन बीत गए जब एक स्मार्टवॉच खरीदने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। भारतीय स्मार्टवॉच बाजार में आज Noise, boAt, Realme, Boult, Fire Bolt और कई अन्य कंपनियों ने काफी तेजी से अपने व्यापार को बढ़ाया है। आज भारतीय बाजार में कम पैसे में भी शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं, जिसें आप महज 2000 रुपये या उससे कम में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते है ऐसे ही कम बजट में आने वाले कुछ स्मार्टवॉच के बारे में-

Boult Drift

Boult Drift Smart Watch शानदार फीचर्स के साथ आने वाला सबसे किफायती स्मार्टवॉच है। वॉच में 60 प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड और 150+ वॉच फेस हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी है जो आपको किसी भी समय अपनी हृदय गति की जांच करने की फीचर है। Boult Drift में आपको 240x280 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.69-इंच का डिस्प्ले है, इस डिस्प्ले में पिक्सेल घनत्व 218ppi है और यह 500 निट्स की ब्राइटनेस देता है। बौल्ट ड्रिफ्ट की कीमत भारत में 1499 रुपये है।

Fire-bolt Ninja 3 Smartwatch

Fire-bolt Ninja 3 Smartwatch रीयल टाइम 24*7 SPO2 / ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, डायनेमिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग और कई अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आती है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में आपको 1.69-इंच का काफी बड़ा डिस्प्ले मिलता है। Amazon पर Fire-bolt Ninja 3 को 1599 रुपये में खरीद सकते हैं।

Shore Colorfit Pulse Grand

Noise Colorfit Pulse Grand में 1.69 इंच का बड़ा डिस्प्ले है और यह ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, स्पो 2 सेंसर और अन्य सहित सेंसर के साथ आता है। पल्स सीरीज़ के इस स्मार्टवॉच की कीमत 1799 रुपये रुपये है।

Boult Cosmic

Boult Cosmic में सटीक और प्रभावी हृदय गति की निगरानी, ​​कैलोरी काउंट और स्टेप काउंट के लिए उन्नत एचआर सेंसर हैं, जो आपको स्वस्थ जीवन जीने में मदद करते हैं। Boult Cosmic 1.69-इंच TFT डिस्प्ले के साथ आता है जो 240x280 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन 218ppi की पिक्सेल घनत्व, 500 निट्स हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले और 100+ वॉच फेस के साथ आता है। Boult Cosmic की कीमत बाजार में 1999 रुपये है।

boat wave light

boAt Wave Lite 1.69-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 500nits की चोटी की चमक और 70 प्रतिशत RGB रंग ​​​​है। इस स्मार्टवॉच में आपको फुटबॉल, योगा, साइकिलिंग, वॉकिंग, बैडमिंटन, वॉकिंग, रनिंग, बास्केटबॉल, स्किपिंग, क्लाइंबिंग और स्विमिंग स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यह हृदय गति की निगरानी कर सकती है, और यहां तक ​​कि आपके सोने के पैटर्न के साथ-साथ SpO2 को भी ट्रैक कर सकती है। स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 1999 रुपये है।

Tags:    

Similar News