Best Tripod For Reel: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बेस्ट हैं ट्रैक पॉट

Best Tripod For Reel: अगर आप लाइटवेट ट्राइपॉड खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए मार्केट में कई बेस्ट tripod मौजूद हैं। जिसमें से एक है Aluminum Tripod।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-24 18:52 IST

Best Tripod For Reel: अगर आप इंस्टा Reels बनाने के शौकीन है तो आपको Tripod Stand जरूर लेना चाहिए। यह आपकी वीडियो को स्टेबल बनाने में मदद करता है। दरअसल इस डिजिटल दुनिया में अब सोशल मीडिया से लोगों की अच्छी कमाई हो रही है। लोग Instagram Reels और YouTube Video बनाकर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में रोज किसी दूसरे से अपनी वीडियो शूट कराना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आप ट्राईपॉड की मदद से खुद से ही अपनी वीडियो शूट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं

Instagram Reels बनाने के लिए बेस्ट हैं Tripod 
के बारे में:

Instagram Reels बनाने के लिए बेस्ट हैं Tripod:

Syvo WT 3130 Aluminum Tripod (133CM), Universal Lightweight Tripod:

अगर आप लाइटवेट ट्राइपॉड खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट है और आपको इसे ऑर्डर करना चाहिए। ये Aluminum Tripod आपकी सभी वीडियो को बेहतर तरीके से बनाने में मदद कर सकता है। खासकर, ट्रैवलिंग के लिए आपको इसके साथ एक कैरी बैग भी मिलेगा, जो आपका काम और आसान बना देगा। इतना ही नहीं ये सभी फोन के साथ कंपैटिबल भी है।

Tygot Lightweight & Portable Portable



इस ट्राईपॉड की लंबाई 7 फीट तक है। साथ ही आपको क्लिप होल्डर भी इसके साथ मिलेगा, जिसमें सभी मोबाइल फोन और कैमरा को लगाया जा सकता है। बता दें इसकी कीमत Amazon पर 2 हजार के करीब है लेकिन इसे आप 84 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 329 रुपये में खरीद सकते हैं।

Aluminium Professional Sturdy Tripod:

ज्यादातर ऐसा होता है कि, आपको फोटो और वीडियो बनाना अच्छा लगता है, लेकिन आपके पास कोई रिकॉर्ड करने के लिए नहीं होता। ऐसे में आपको Professional Sturdy Tripod जरूर खरीदना चाहिए। ये सस्ते में आ जाएगा और आपके काम को आसान बना देगा। बता दें कैमरे और फोन के साथ इसे आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। ये दिखने में काफी अच्छा होने के साथ साथ इसकी क्वालिटी भी अच्छे मटेरियल की होती है।

Digitek DTR 480LW (57 Inch) Lightweight Aluminum Tripod:

इस Lightweight Tripod को 3 अलग-अलग हैड्स के साथ डिजाइन किया गया है। आपको इसके साथ कैरी बैग भी मिलेगा जिसकी मदद से आप इसे कहीं भी आसानी से कैरी कर ले जा सकते हैं। यह ट्राइपॉड लाइटवेट है और इसकी मदद से आप वीडियो घर बैठे भी शूट कर पाएंगे। इसका वेट सिर्फ 2 किलो है। 

Tags:    

Similar News