CMF Phone 1 vs Infinix GT 20 Pro: फीचर्स के मामले में बेस्ट कौन ?

CMF Phone 1 vs Infinix GT 20 Pro: अगर आप कम दाम में बेहतर फीचर्स वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-07-11 10:27 GMT

CMF Phone 1 vs Infinix GT 20 Pro

CMF Phone 1 vs Infinix GT 20 Pro: अगर आप कम दाम में बेहतर फीचर्स वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह लॉन्च करती है। CMF Phone 1 vs Infinix GT 20 Pro इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों हो फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं CMF Phone 1 vs Infinix GT 20 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर:

CMF Phone 1 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (CMF Phone 1 Features, Review And Price):

CMF Phone 1 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (CMF Phone 1 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

डिस्प्ले के तौर पर इसमें 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है। ये फोन 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 395 PPI पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है।  

प्रोसेसर (CMF Phone 1 Processor Review) के तौर पर इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट मिलता है। रैम और स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB रैम, 8GB तक वर्चुअल, 128GB स्टोरेज दिया गया है।

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो इस फोन का कैमरा क्वालिटी (CMF Phone 1 Camera Review) बेहतरीन है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक पोर्ट्रेट सेंसर से लैस है। 

CMF Phone 1 के बैटरी (CMF Phone 1 Battery Review) की बात करें तो इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम (CMF Phone 1 Operating System) के तौर पर iफोन एंड्राइड 14 Nothing OS 2.6 पर चलता है। इस फोन में 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा दी गई है। ये फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में 13 5G बैंड्स, इन डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा डुअल सिम 5G, 4G, 13 5G बैंड्स के अलावा IP52 पानी और धूल से बचाव वाली रेटिंग, इन डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलती है।

CMF Phone 1 की कीमत (CMF Phone 1 Price):

CMF Phone 1 की कीमत (CMF Phone 1 Price in India) की कीमत की बात करें तो CMF Phone 1 दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। ये फोन 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है। इसके दूसरे टॉप मॉडल की कीमत 21,999 रुपए है। 


Infinix GT 20 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix GT 20 Pro Features, Review And Price):

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix GT 20 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। Infinix GT 20 Pro में डिस्प्ले (Infinix GT 20 Pro Display Review) के लिए 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन आती है, जो 1080 x 2436 रिज़ॉल्यूशन के साथ लॉन्च हुआ है। 

Infinix GT 20 Pro में (Infinix GT 20 Pro Camera Review) 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन मिलता है। इस फोन में 2 मेगापिक्ल सेकेंडरी सेंसर के दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस फोन में एलईडी इंटरफेस 8 कलर कॉम्बिनेशन और 4 लाइटिंग इफेक्ट्स आता है। Infinix GT 20 Pro की बैटरी (Infinix GT 20 Pro Battery Review) में 5,000 mah की बैटरी मिलती है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर मिलता है। Infinix GT 20 Pro फोन 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5X रैम दिया गया है। 

Infinix GT 20 Pro की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए है। इसके 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है। ये फोन ब्लू, औरेंज और सिल्वर कलर में आता है। 

Tags:    

Similar News