Pan Card: पैन कार्ड के खो जाने पर तुरंत डाउनलोड करें ePan, अब ऐसे मंगवाए हार्ड कॉपी

Pan Card: कभी भी पैन कार्ड के चोरी होने पर, गिर जाने पर आप घर बैठे आसानी से ही पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आप बाद में इसकी हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-08-13 20:28 IST

Pan Card: पैन कार्ड भारत में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। बैंक के कामों से लेकर इनकम टैक्स तक के कई कामों में पैन कार्ड का इस्तेमाल वरीयता के तौर पर किया जाता है। इतना महत्व रखने वाला पैन कार्ड अगर गलती से भी कहीं खो जाएं या गिर जाएं तो आप क्या करेंगे। क्योंकि पैन कार्ड का कई जगहों पर गलत हाथों में लगने से नई परेशानी भी खड़ी हो सकती है। तो ऐसे में सबसे पहले पैन कार्ड खोने की एफआईआर लिखवाएं। उसके बाद अपने जरूरी कामों के लिए पैन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करें।

कभी भी पैन कार्ड के चोरी होने पर, गिर जाने पर आप घर बैठे आसानी से ही पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आप बाद में इसकी हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं। जोकि कुछ दिनों में आपके घर के पते पर पहुंच जाएगा। तो चलिए आसान स्टेप्स में जानते हैं कि ई-पैन कैसे डाउनलोड करें।

डाउनलोड करें ई-पैन
Download e-PAN

1- पैन तुरंत डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/ ) पर लॉगइन करिए।

2- इसके बाद यहां 'Instant E PAN' विकल्प का चयन कीजे। यदि ये विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है तो Show More पर क्लिक करें। अब आपको ये दिखने लगेगा।

3- अब आपको 'New E PAN' विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4- इसके बाद पैन कार्ड से संबंधित अपनी सारी जानकारी भरनी होगी।

5- अब सबसे नीचे 'Accept' के विकल्प आएगा, उस पर क्लिक कीजे।

6- उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगी। अब ओटीपी डालकर इसे 'Confirm' कर दें।

7- इसके बाद अब आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पैन कार्ड का डिजिटल कॉपी PDF फॉर्म दिखेगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे आएगी पैन कार्ड की हार्ड कॉपी आपके घर

जीं हां अगर आप पैन कार्ड की हार्ड कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां पर सारी डिटेल्स भरनी होंगी।

जिसके बाद आप पैन कार्ड की हार्ड कॉपी अपने रजिस्टर्ड पते पर मंगवा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि देश के अंदर पैन कार्ड मंगवाने के लिए 93 रुपये + 18% GST मिलाकर आपको 110 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं अगर आप विदेश में मंगवाना चाहते हैं तो आपको 1011 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।

Tags:    

Similar News