New EV Cars Launch In 2025: ईवी बाजार में धमाका करेंगी ये नई कारें
2025 Electric Cars List: नए साल में कई टॉप कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज लांच करने की तैयारी कर रखी है। आइए देखें उन कारों की लिस्ट जो 2025 में लॉन्च की जाएंगी।
Electric Cars New Range In 2025: 2025 हमारे सामने है। इस साल कई नई-नई चीजें हमारे सामने होंगी। खासकर, भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) के लिए 2025 एक नया टर्न लेने वाला है, क्योंकि कई टॉप कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज (Electric Cars New Range) लांच करने की तैयारी कर रखी है। वैसे भारत में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) में एक महत्वपूर्ण क्रांति देखी है, जिसमें टाटा और महिंद्रा ने अग्रणी रहे हैं। लेकिन 2025 में ईवी मार्केट का मंजर बदलेगा क्योंकि बड़े पैमाने पर बाजार में और भी ज्यादा नए ईवी (New EV) लॉन्च होंगे। इस बार जहां हुंडई अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने जा रही है, वहीं मारुति सुजुकी और टोयोटा अपनी पहली ईवी लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
जानते हैं कि 2025 में कौन सी ईवी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara)
मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली ईवी (Maruti Suzuki First EV Car) लाने को तैयार है। यह गाड़ी होगी ऑल-इलेक्ट्रिक ई विटारा। हाल ही में मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी का पहला टीज़र भी जारी किया था, और बताया था कि वह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ई विटारा के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन को प्रदर्शित करेगी।
मारुति ई विटारा को डुअल स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसी सुविधाओं (Maruti Suzuki e Vitara Specification) के साथ पेश कर सकती है। विदेशी मार्केट में सुजुकी ई विटारा 49 केडब्लूएच और 61 केडब्लूएच दोनों बैटरी पैक के साथ आती है। यह लगभग 550 किमी की ड्राइविंग रेंज पेश करेगी। इस गाड़ी की संभावित कीमत 22 लाख रुपये (Maruti Suzuki e Vitara Price) होगी।
हुंडई (Hyundai Creta EV 2025)
कोरियन दिग्गज हुंडई जनवरी 2025 में 'क्रेटा' के इलेक्ट्रिक वर्जन (Hyundai Creta Electric Car) को पेश करेगी। क्रेटा ईवी को अपनी अलग पहचान देने के लिए इसमें कुछ विज़ुअल बदलाव किए जाने की संभावना है। क्रेटा ईवी (Creta ev) में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल-ज़ोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फ़ोन चार्जर जैसे फ़ीचर होंगे। इसमें संभवतः 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ़ भी होगा। इसके सेफ्टी नेट में संभवतः 6 एयरबैग और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Hyundai Creta EV Features) शामिल होंगे। क्रेटा ईवी में लगभग 400 किमी की रेंज की उम्मीद है। इस गाड़ी की संभावित कीमत 20 लाख रुपये (Hyundai Creta EV Price In India) होगी।
हुंडई की एक और पेशकश ‘वेन्यू ईवी’ (Venue EV) की होने वाली है। अप्रैल 2025 में संभावित लॉन्चिंग के साथ यह हुंडई के भारतीय लाइनअप में सबसे किफायती ईवी बन जाएगी। हालांकि हुंडई वेन्यू ईवी (Hyundai Venue EV) के बारे में जानकारी सीमित है, लेकिन इंडस्ट्री को उम्मीद है कि यह डिजाइन के मामले में पेट्रोल डीजल गाड़ी से काफी मिलती जुलती होगी। इसमें कई बैटरी विकल्प दिए जा सकते हैं, जिसकी अनुमानित रेंज 300-350 किलोमीटर होगी। वेन्यू ईवी की कीमत 12 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
टाटा (Tata EV Car Launch In 2025)
ईवी कारों की टॉप कंपनी टाटा मोटर्स अब अपने ईवी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तैयार है। टाटा की दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की जा रही हैं: जनवरी 2025 में हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) और फरवरी 2025 में सफारी ईवी (Safari EV)। फीचर्स के मामले में, हैरियर ईवी और सफारी ईवी दोनों में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ) और जेस्चर कंट्रोल पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएँ होने की उम्मीद है।
नई टाटा ईवी में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव डुअल मोटर सेटअप भी होने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल होंगे। हालांकि टाटा ने इन इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि ये 500 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज देंगी।
हैरियर ईवी की कीमत 30 लाख रुपए (Tata Harrier EV Price) तथा सफारी ईवी की कीमत 32 लाख रूपए (Tata Safari EV Price) होने की संभावना है।
किया (Kia Carens EV)
इलेक्ट्रिक एसयूवी की भीड़ में ‘किया’ भी एक ऑल-इलेक्ट्रिक एमपीवी पेश करने की योजना बना रही है। ये गाड़ी होगी ‘कैरेंस ईवी’ जिसकी लॉन्चिंग अप्रैल 2025 (Kia Carens EV Launch Date) में अपेक्षित है। किया कैरेंस ईवी का जिक्र पहली बार 2022 में किया गया था। किया ने भारत के लिए आने वाली कैरेंस ईवी के बारे में कोई तकनीकी जानकारी नहीं दी। फिर भी लगता है कि सिंगल मोटर सेटअप के साथ लगभग 400-500 किमी की बैटरी रेंज होगी।
उम्मीद है कि कैरेंस ईवी में डुअल डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ होंगे। इसकी कीमत भी 20 लाख रुपए (Kia Carens EV Price In India) के आसपास होने की संभावना है।
महिंद्रा (Mahindra EV Launch)
महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी को 2025 (Mahindra XUV400 EV Launch In 2025) में नई साज सज्जा के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जो महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ की तर्ज पर होगी और संभवतः इसका नाम बदलकर एक्सयूवी 4 एक्सओ कर दिया जाएगा। इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स सहित व्यापक डिज़ाइन बदलावहोंगे। हालाँकि, बैटरी पैक में शायद बदलाव न किया जाए। 34.5 केडब्लूएच की बैटरी अनुमानित 375 किमी की रेंज प्रदान करती है, जबकि बड़ी 39.4 केडब्लूएच की बैटरी 456 किमी प्रदान करती है।
Mahindra ने हाल ही में ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 700 के लिए ट्रेडमार्क दाखिल किया है, जिससे पता चलता है कि इसे एक्सईवी 7 ई कहा जा सकता है। ये मूल रूप से एक्सईवी 9 का एसयूवी वर्जन होगा, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसका केबिन हाल ही में लॉन्च की गई महिंद्रा 9 ई जैसा ही दिखता है। इसमें सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक इन्सर्ट के साथ ही वही डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम होगी। ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर डिस्प्ले के लिए इसका ट्रिपल स्क्रीन सेटअप आने की उम्मीद है। जहां तक बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की बात है तो ये लगभग 650 किमी की ड्राइविंग रेंज वाली हो सकती है। इसकी कीमत 21 लाख रुपए के आसपास होने की संभावना है।
टोयोटा (Toyota Urban Cruiser EV)
टोयोटा ने हाल ही में ग्लोबल लेवल पर ‘अर्बन क्रूजर ईवी’ (Urban Cruiser EV) का अनावरण किया था। टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी में ई विटारा की तरह ही डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। इसका ग्लोबल मॉडल 49 केडब्लूएच और 61 केडब्लूएच बैटरी पैक दोनों के साथ आता है और इसके लगभग 550 किमी की रेंज देने की उम्मीद है। ये गाड़ी मई 2025 में 23 लाख रुपये में लांच हो सकती है।