Google Meet में आया शानदार फीचर, यूजर्स को मिलेगी बड़ी सुविधा
Google Meet Feature: इस ऐप के जरिए यूजर्स घर बैठे ही आसानी से वीडियो और ऑडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाते हैं। यूजर्स को कॉल से जुड़ी समस्या खत्म होगी।
Google Meet Feature: गूगल अपने यूजर्स के लिए अक्सर समय समय पर नए फीचर्स को लाता रहता है। वहीं गूगल ने हाल ही में अपने गूगल मीट के लिए नए फीचर को पेश किया है। बता दें कि, गूगल मीट में एक नया और शानदार फीचर आया है। दरअसल इस फीचर की जरूरत यूजर्स को लंबे समय थी।
आज के समय में गूगल मीट काफी जरूरी ऐप है। इस ऐप के जरिए यूजर्स घर बैठे ही आसानी से वीडियो और ऑडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाते हैं। ऐसे में गूगल ने अपनी इस मीटिंग ऐप में एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने इस ऐप में एक शानदार फीचर को जोड़ा है। जिसकी मदद से यूजर्स को कॉल से जुड़ी समस्या खत्म होगी।
गूगल मीट में आया नया और शानदार फीचर
गूगल मीट ने एक नया और शानदार फीचर लाया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल मीट पर चल रही कॉल मीटिंग को आसानी से बिना कॉल डिसकनेक्ट किए एक डिवाइस से किसी दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसका मतलब ये है कि, गूगल मीट के इस अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी लाइव मीटिंग के दौरान उस कॉल कट किए बिना ही अन्य डिवाइस में शिफ्ट कर सकते हैं। ये एक बहुत जरूरी और खास फीचर है। इस फीचर की जरूरत बहुत सारे यूजर्स को थी।
ज्यादातर यूजर्स के साथ कई बार ऐसा होता है कि, मान लें अगर किसी एक डिवाइस में यूजर्स अपने लैपटॉप पर गूगल मीट के द्वारा मीटिंग में जुड़े हुए हैं, और उसी समय उन्हें मीटिंग छोड़ना पड़ रहा है और मीटिंग को मोबाइल से जॉइन करना चाहते हैं। तो ऐसे में यूजर्स को लैपटॉप से कॉल कट करके अपने मोबाइल के जरिए मीटिंग को रीजॉइन करना पड़ता था। हालांकि, यूजर्स को अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अब यूजर्स पहले डिवाइस में चल रही मीटिंग को डिस्कनेक्ट किए बिना ही दूसरे डिवाइस में जॉइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ऐसे में यूजर्स को इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
सबसे पहले आप डिवाइस में गूगल मीट जॉइन करें।
इसके बाद अब उस अन्य डिवाइस में गूगल मीट कॉल पेज खोल लें, जिसमें आप मीटिंग कॉल को ट्रांसफर करना चाहते हैं।
वहीं दूसरे डिवाइस के गूगल मीट कॉल पेज पर जाएं।
अब आपको Switch Here का एक नया विकल्प देखने को मिलेगा। आपको आप उस विकल्प पर क्लिक कर लें।
अब ऐसे में स्विच हीयर पर क्लिक कर पहले डिवाइस पर चल रही गूगल मीट कॉल दूसरे डिवाइस पर बिना डिस्कनेक्ट हुए ट्रांसफर हो जाएगी।