Google Pixal 6 Series : गूगल ने गूगल पिक्सेल 6 सीरीज को किया लॉन्च, जानें इस स्मार्टफोन के फीचर्स

Google Pixal 6 Series :गूगल ने गूगल पिक्सल 6 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए गूगल पिक्सल 6 के साथ पिक्सल 6 प्रो को पेश किया गया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-10-20 07:35 GMT

गूगल पिक्सेल 6 सीरीज को किया लॉन्च (फोटो - सोशल मीडिया)

Google Pixal 6 Series:  गूगल कंपनी ने यूजर्स के लिए एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। गूगल ने गूगल पिक्सल 6 सीरीज (Google Pixel 6 Series) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए गूगल पिक्सल 6 (Google Pixel 6)  के साथ पिक्सल 6 प्रो (Pixel 6 Pro) को पेश किया गया है। यह सीरीज भारत के वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S21सीरीज जैसे कई स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6 (Google Pixel 6) में 6.4 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है। यह 5 G स्मार्टफोन है इसमें यूजर्स को एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (Android 12 Operating System) पर काम करने को मिलता है। पिक्सल 6 में डुअल कैमरा सेटअप (dual camera setup) दिया जा रहा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर (ultra wide sensor) दिया जा रहा है।

स्मार्टफोन Google Pixal 6

गूगल Pixal 6 Pro स्मार्टफोन (फोटो - सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में 2 स्टोरेज वेरियंट के साथ दिया जा रहा है। पहला वेरियंट 8 GB + 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 45,900 रुपये रखी गई है। पिक्सल 6 को US में तीन कलर ऑप्शन Kinda कोरल, Sorta सिफोम और स्टोरी ब्लैक में आता है। 

 गूगल Pixal 6 Pro स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

गूगल कंपनी ने गूगल पिक्सल 6 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। गूगल पिक्सल 6 प्रो की बात करें तो इस स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज वेरियंट आते हैं। इसमें पहला वेरियंट 12 GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरियंट 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और तीसरा वेरियंट 12 GB + 512 GB वेरियंट में आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 12 GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत करीब 67,500 रुपये रखी गई है। 

 गूगल Pixal 6 Pro फीचर्स

गूगल Pixal 6 Pro स्मार्टफोन फीचर्स (फोटो - सोशल मीडिया)

गूगल पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा रही है। इस स्मार्टफोन में टेंसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन का शानदार डिजाइन यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। गूगल पिक्सल 6 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 12 MP और तीसरा कैमरा 48 MP का दिया गया है। 


Tags:    

Similar News