Google Pixel 7a हुआ बेहद सस्ता, सिर्फ 3,999 रुपए में मिल रहा फोन
Google Pixel 7a Price: फ्लिपकार्ट से इस फोन को 33,000 रुपए तक की छूट पर मिल रहा है। गूगल पिक्सल 7a का 8GB+128GB मॉडल पर कंपनी तगड़ी छूट देती है।;
Google Pixel 7a: अगर आप गूगल पिक्सल के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने गूगल पिक्सल 7a की कीमत में काफी कटौती की है। जिसके बाद इस फोन को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। इस फोन पर कंपनी डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है।
Google Pixel 7a फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। इस फोन में 2,400×1,080 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूशन मिलता है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। गूगल पिक्सल 7a को एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं। आपके पास इस फोन को खरीदने का बेहतरीन मौका है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 7a के फीचर्स, रिव्यू, ऑफर्स, डिस्काउंट और कीमत के बारे:
Google Pixel 7a के फीचर्स और रिव्यू (Google Pixel 7a Features And Review):
Google Pixel 7a के फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल पिक्सल 7a कंपनी में G2 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज आता है। Google Pixel 7a फोन 2G, 3G 4G और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इस फोन में 2,400×1,080 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलता है। Google Pixel 7a का कैमरा क्वालिटी बेस्ट है।
Google Pixel 7a फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छा है। इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 720p में वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। साथ ही इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी काफी मौजूद हैं।
Google Pixel 7a फोन के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Google Pixel 7a को अन्य ई-कामर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, क्रोमा से बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं।
Google Pixel 7a की कीमत (Google Pixel 7a Price):
Google Pixel 7a की कीमत की बात करें तो गूगल पिक्सल 7a को एक्सचेंज ऑफर में बंपर ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को 33,000 रुपए तक की छूट पर मिल रहा है। गूगल पिक्सल 7a का 8GB+128GB मॉडल पर कंपनी तगड़ी छूट देती है। इस समय इस मॉडल पर बेहद काम दाम में खरीदा जा सकता है। आप गूगल पिक्सल 7a फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की कीमत करीब 43,999 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ ये फोन 36,999 रुपए में मिलता है।
गूगल पिक्सल 7a को एक्सचेंज ऑफर में भी बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को भारी डिस्काउंट ऑफर पर 33,000 रुपए तक की छूट भी मिल रही है। जिसके बाद इस फोन की कीमत करीब 3,999 रुपए रह जाती है। इतना ही नहीं आप इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीद सकते हैं, जिसपर कंपनी 5% छूट दे रही है। इसके अलावा भी इस फोन पर कंपनी द्वारा कई तरह के बैंक ऑफर्स से छूट पा सकते हैं।